The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Gujarat folk singer Kirtidan Gadhvi showers notes on murder accused video viral

हत्या के आरोपी ने बेटे की बरसी पर भजन कराया, कीर्तिदान गढ़वी ने नोटों की बारिश कर दी

गढ़वी ने जिस पर पैसे उड़ाए, वो RTI कार्यकर्ता की हत्या मामले में आरोपी है.

Advertisement
Kirtidan Gadhvi video
बेटे की बरसी पर रखा गया था भजन कार्यक्रम. (फोटो- आजतक/ Kirtidan Gadhvi Twitter)
pic
साकेत आनंद
3 अप्रैल 2023 (Updated: 3 अप्रैल 2023, 12:03 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात में संगीत कार्यक्रमों के दौरान गायकों पर नोटों की बारिश होना आम बात है. जूनागढ़ में भी भजन-कीर्तन कार्यक्रम के दौरान नोट बरसे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. नोटों की बारिश करने वाले हैं गुजरात के चर्चित भजन गायक कीर्तिदान गढ़वी. वैसे तो इन पर आए दिन कार्यक्रम में लाखों रुपये बरसाए जाते हैं. लेकिन इस वीडियो में गढ़वी खुद नोट बरसा रहे हैं. बताया गया कि यह कार्यक्रम एक व्यक्ति ने अपने बेटे की बरसी पर रखा था.

आजतक से जुड़ीं भार्गव जोशी की रिपोर्ट के मुताबिक जिस व्यक्ति के कार्यक्रम में गढ़वी पैसे उड़ा रहे थे, वो मर्डर केस में आरोपी है. नाम है शिवा सोलंकी. उन्होंने अपने मृत बेटे की याद में यह भजन कार्यक्रम रखा था जिसकी तीन साल पहले मौत हो गई थी. कार्यक्रम में गढ़वी के अलावा केरवी बुच, फरीदा मीर जैसे कलाकारों को भी बुलाया गया था.

रिपोर्ट के मुताबिक शिवा सोलंकी एक RTI कार्यकर्ता अमित जेठवा की हत्या मामले में आरोपी हैं. फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर आए हुए हैं.

वायरल होते रहते हैं गढ़वी

सोशल मीडिया पर कीर्तिदान गढ़वी के कई वीडियो मिल जाएंगे, जिनमें उन पर पैसों की बारिश हो रही है. हाल में 30 मार्च को बनासकांठा में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन पर नोटों के साथ सोने और चांदी के सिक्के भी लुटाए जा रहे थे.

पिछले महीने की 11 तारीख को गुजरात के वलसाड में कीर्तिदान गढ़वी का एक कार्यक्रम किया था. कार्यक्रम में उनके ऊपर लोगों ने इतने पैसे उड़ाए कि पूरा स्टेज नोटों से भर गया था. इसी तरह पिछले साल 29 दिसंबर को नवसारी में एक कार्यक्रम था. गढ़वी ने दावा किया था कि उस कार्यक्रम में उन्हें 40 से 50 लाख रुपये दान में मिले थे.

साल 2015 की बात है. जामनगर के कालवाड में गायों के संरक्षण के लिए एक भजन कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम में उन पर इतने पैसों की बारिश हुई कि उन्हें गिनने में दो दिन लग गए. उसके बाद कार्यक्रम का आयोजन करने वाली कालवाड सेवा समिति ने बताया था कि 4.45 करोड़ रुपये इकट्ठा हुए थे. बाद में गढ़वी ने बताया था कि जो पैसे उन पर बरसाए गए, वो सभी दान में दे दिए गए. उसी साल गुजरात सरकार ने गढ़वी को राज्य के बेस्ट सिंगर के अवार्ड से नवाजा था.

वीडियो: फर्जी PMO वाले ठग किरण पटेल के संबंध गुजरात CMO, PRO के बेटे से थे, कौन गिरफ्तार हुआ?

Advertisement