The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Gujarat AIMIM President Sabir ...

ओवैसी की पार्टी के नेता को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- 'मैंने ही मूसेवाला को मारा'

साबिर काबलीवाला को धमकी देने वाले ने उन्हें बचने का रास्ता भी बताया है

Advertisement
Sabir Kabliwala AIMIM
असदुद्दीन ओवैसी और साबिर काबलीवाला (फाइल फोटो)
pic
साकेत आनंद
15 जून 2022 (Updated: 15 जून 2022, 05:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के गुजरात के अध्यक्ष साबिर काबलीवाला (Sabir Kabliwala) को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले शख्स ने खुद का नाम इमरान बताया है. इंडिया टुडे से जुड़ीं गोपी घांघर की रिपोर्ट के मुताबिक साबिर काबलीवाला ने धमकी के बाद अहमदाबाद के गायकवाड़ हवेली पुलिस थाने में FIR दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.

"मैंने मूसेवाला की हत्या की"

रिपोर्ट के मुताबिक धमकी देने वाले व्यक्ति ने काबलीवाला से कहा, 

"मैंने ही मूसेवाला (पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला) की हत्या की है. अगर जान बचानी है तो बैग भरकर पैसे देने होंगे."

इस धमकी के बाद साबिर काबलीवाला अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे. उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करवाया. स्थानीय पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद से आरोपी व्यक्ति के नंबर की पड़ताल कर रही है. FIR के मुताबिक ये धमकी वॉट्सऐप के जरिए दी गई है.

‘3 दिन का समय दिया’

FIR गुजराती भाषा में दर्ज की गई है. हमारे एक सहयोगी ने इसमें लिखी जानकारी का लब्बोलुआब बताया. इसके मुताबिक AIMIM अध्यक्ष ने शिकायत में लिखा है, 

"इमरान नाम के शख्स ने मुझे फोन कर धमकी दी. उसने बताया कि उसे सतनाम महाराज ने सुपारी दी. उसने सिद्धू मूसेवाला का मर्डर किया है, उसकी भी मुझे सुपारी मिली थी. उसने मुझे 12 बार वॉट्सऐप कॉल किया. जब कॉल नहीं उठाया तो उसने ऑडियो क्लिप भेजा और कहा कि मेरे पास 3 दिन का समय है."

FIR से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी शख्स ने यह भी कहा कि अगर वे कॉल करते हैं तो ठीक है, नहीं तो चौथा दिन उनका आखिरी दिन होगा. धमकी देने वाले ने कहा कि उसका आदमी साबिर काबलीवाला का पीछा भी कर रहा है.

सलमान खान को भी इसी तरह की धमकी

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद एक्टर सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. धमकी देने वाले ने कहा था कि उन्हें भी 'मूसेवाला की तरह' मार दिया जाएगा. धमकी के बाद पुलिस ने तुरंत केस दर्ज किया था. पुलिस के मुताबिक, 5 जून की सुबह सलीम खान जब टहलने गए थे तो उन्हें एक लेटर मिला जिसमें लिखा था, 

"सलीम खान-सलमान खान बहुत जल्द तुम्हारा मूसेवाला होगा. G.B L.B"

सलमान खान को लेटर भेजे जाने का आरोप लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर लगा था. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे इसी गैंग का नाम सामने आया था. हालांकि, मामले में अभी जांच जारी है. सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement