एग्जाम कॉपी में पॉर्न कहानियां लिखने वाले स्टूडेंट के साथ स्कूल ने बहुत बुरा किया!
लड़के ने अपनी सारी फैंटसी तीन घंटे की परीक्षा में उड़ेल दी थीं.
Advertisement

फोटो - thelallantop
एग्जाम में टॉप करने का ऐसा भूत स्टूडेंट्स पर सवार हुआ है कि कुछ भी कर रहे हैं. कुछ टॉप करके जेल जाते हैं तो कोई संन्यासी बन रहा है. असली कांड तो पप्पू ने किया है. बारहवीं के एग्जाम में कॉपी पर अंतर्वासना की कहानियां लिख के आ गया. फैंटेसी इतनी गुलाबी कि पूछोई मत. साली से लेकर फेवरेट हिरोइन और खाना बनाने वाली मेड तक उसके सपनों की उड़ान थी.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक मामला गुजरात के आनंद जिले का है. वहां एक मैम के पास कॉपी चेक होने आई. उन्होंने उसमें लिखी क्रांतिकारी इबारत पढ़ी तो आंखें फटी की फटी रह गईं. लपककर सेंटर में साहब को दिखाया तो उनकी आंखें डबल फटी रह गईं. उसमें लिखी सेक्स कथाएं इमरान हाशमी के टक्कर की थीं. नतीजा ये हुआ कि लौंडा फेल कर दिया गया. नकल का केस करके उसके खिलाफ सम्मन जारी हो गया और उसे अगले एक साल के लिए एग्जाम देने से बैन कर दिया गया. रिजल्ट भी कैंसिल हो गया.
जैसे इतनी सज़ा काफी नहीं थी, गुजरात बोर्ड ने फैसला किया कि इसकी कॉपी मम्मी पापा को भी दिखाई जाएगी. स्कूल वालों के हिसाब से बालक विकृत मानसिकता का शिकार है. ऐसा उसने एग्जाम से बदला लेने के लिए किया. उसको केमिस्ट्री के एग्जाम में वही मिला था जिसकी खोज आर्यभट्ट ने की थी. फुल साइज का जीरो. तब से वो एग्जाम को सबक सिखाने के लिए उतावला था.
सोचो जहां स्टूडेंट्स नकल करने के लिए पर्चियां ले जाते हैं, हाथ पैरों पर लिख के ले जाते हैं, वहीं ये बालक अपनी स्वत:स्फूर्त प्रतिभा के दम पर एग्जाम देकर आया. उसके साथ जो सुलूक हुआ उसे देखकर पता चलता है कि देश में शिक्षा व्यवस्था कित्ती खतम है.
ये भी पढ़ें:
बिहार का इस साल का टॉपर भी फर्जी है क्या?
चीटिंग रोकने के लिए लड़कों के प्राइवेट पार्ट छुएंगे?
वीडियो: बिहार, गुजरात के बाद झारखंड का नकल मॉडल