औवेसी के हैदराबाद किले में बीजेपी ने लगाई बड़ी सेंध
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव के फाइनल नतीजे क्या रहे, जान लीजिए

Hyderabad #GHMCElectionresults 2020: TRS wins 55 seats, BJP-48, AIMIM-44 and Congress-2
— ANI (@ANI) December 4, 2020
इस बार 1 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव की 150 सीटों पर 1,122 प्रत्याशी मैदान में थे. BJP के 149 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे थे. TRS ने सभी 150 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. कांग्रेस 146 सीटों पर, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने 51 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. वहीं TDP 106, CPI 17, CPM 12, निर्दलीय 415 और अन्य पार्टियों से 76 प्रत्याशी मैदान में थे.
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली BJP के विकास परक राजनीति पर विश्वास जताने के लिए तेलंगाना के लोगों का आभार. मैं अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना करता हूं.
Gratitude to the people of Telangana for reposing faith in PM @NarendraModi led BJP’s Politics of Development.
Congratulations to Shri @JPNadda ji and Shri @bandisanjay_bjp for BJP’s astounding performance in GHMC. I applaud the hard work of our karyakartas of @BJP4Telangana. — Amit Shah (@AmitShah) December 4, 2020
मैं हैदराबाद के लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने TRS को सिंगल लार्जेस्ट पार्टी के रूप में चुना. जैसा हमने सोचा था परिणाम वैसा नहीं है. हम 20-25 सीटें पीछे रह गए. हम 10 से 12 डिविजन में बहुत ही कम मार्जिन से हारे.
परिणामों पर अमित शाह ने ट्वीट किया, तेलंगाना के मंत्री KT रामा राव ने कहा, कांग्रेस ने महज दो सीटों पर जीत दर्ज की है. पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष एन उत्तम रेड्डी ने पद से इस्तीफा दे दिया.I thank people of Hyderabad who chose TRS as the single largest party to represent them in Council. Result is certainly not what we expected, we're short of 20-25 seats. We lost about 10-12 divisions with extremely narrow margin: KT Rama Rao, Telangana minister #GHMCElections pic.twitter.com/Hr5K2s0vbC
— ANI (@ANI) December 4, 2020