The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • govinda offers rs 5 lakh and apology to a person he slapped in 2008

'एक झापड़ की कीमत 5 लाख रुपये होती है गोविंदा बाबू'

'मनी है तो हनी है' की शूटिंग के दौरान गोविंदा ने लगाया था झापड़.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
विकास टिनटिन
10 फ़रवरी 2016 (Updated: 9 फ़रवरी 2016, 03:45 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बहुतै रॉकस्टार बनोगे तो चपत लगनी तय है. गोविंदा का बटुआ हल्का होने वाला है. अपने एक फैन सुरेश राय को 2008 में जो झापड़ लगाया था, अब उसके लिए गोविंदा बाबू 5 लाख रुपये चुकाने के साथ माफी मांगने के लिए तैयार हो गए हैं. होंगे भी क्यों नहीं, सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर कि जिसके झापड़ लगाया था, उससे मिलो और समझौता करो.
उस थप्पड़ की गूंज अब भी सुरेश राय के कानों में गूंज रही है. तभी तो वो कह रहे हैं, ' मैं नहीं मानूंगा. न मुझे इस मुआवजे से खुशी है. मैं पहले गोविंदा से मिलूंगा, इस पर बात करेंगे. तब आगे का मामला सेट किया जाएगा.'
govina film सुरेश ने कहा, 'गोविंदा के वकील ने 5 लाख रुपये का ऑफर दिया है. साथ ही अपने वकील के जरिए माफी भी मांगी है. पर्सनली न गोविंदा अब तक मिले हैं. न माफी मांगी है. 8 साल से केस लड़ रहा हूं. 10 लाख रुपये से ज्यादा खर्च हो गए हैं. पांच लाख रुपये तो कम हैं.' सही बात. महंगाई इत्ती हो गई है. फिल्मों में एक्टिंग के लिए जब इत्ता पैसा एक्टर बढ़ा सकते हैं, झापड़ खाने वाला बंदा तो चूजी हो ही सकता है. कब मारा था झापड़? ये बात उस दौर की है. जब गोविंदा एक महान फिल्म 'मनी है तो हनी है' की शूटिंग कर रहे थे. शूटिंग पर आए सुरेश राय गोविंदा के पीछे कहीं खड़े थे. गोविंदा के पता नहीं क्या सूझी और लगा दिया गोविंदा के झापड़. तभी का केस चल रहा है. गोविंदा का इस केस में कहना था कि सुरेश महिला से छेड़खानी कर रहे थे, इसलिए उन्होंने सुरेश को झापड़ लगाया था. ये देखो, गोविंदा का मारा झापड़ https://www.youtube.com/watch?v=PjiMNZ1E-RM&feature=youtu.be&t=14s सुरेश ने बताई झापड़ कहानी.. https://www.youtube.com/watch?v=5jU5sWXwBtM&feature=youtu.be&t=55s

Advertisement