गूगल के सर्च रिज़ल्ट में ऐसा क्या दिख गया कि उसे माफी मांगनी पड़ गई?
लोगों ने गूगल को कन्नड़ भाषा का इतिहास क्यों याद दिलाया?

“कन्नड़ भाषा का अपना इतिहास रहा है. ये करीब ढाई हज़ार साल पुरानी भाषा है. इन तमाम शताब्दियों में ये कन्नड़िगा (यानी कन्नड़भाषी) के लिए गौरव रही है. अगर अब गूगल इसे सबसे भद्दी भाषा बता रहा है तो ये कन्नड़िगा का अपमान है. गूगल फौरन कन्नड़िगा से, कन्नड़ से माफी मांगे. एक खूबसूरत भाषा की छवि ख़राब करने के लिए गूगल के ख़िलाफ लीगल कार्रवाई की जाएगी.”
सेंट्रल बेंगलुरू से भाजपा सांसद पीसी मोहन ने कहा कि कन्नड़ की गिनती दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में होती है. इसके एक से बढ़कर एक जानकार हुए हैं. ऐसे में इस भाषा का अपमान करने पर गूगल को माफी मांगनी चाहिए.Kannada language has a history of its own, having come into existence as many as 2,500 years ago! It has been the pride of Kannadigas all through these two-and-a-half millennia. 1/2#Kannada
— Aravind Limbavali (@ArvindLBJP) June 3, 2021
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी गूगल पर सवाल उठाए. कहा कि वह समझ नहीं पा रहे कि इतना बड़ा सर्च इंजन इतना ग़ैर-ज़िम्मेदाराना कैसे हो सकता है. गूगल ने माफी मांगते हुए क्या कहा? विवाद बढ़ने पर गूगल ने एक बयान जारी किया. कन्नड़ भाषा में ही ट्वीट किया, इसमें लिखा था-Home to the great Vijayanagara Empire, #Kannada language has a rich heritage, a glorious legacy and a unique culture. One of the world’s oldest languages Kannada had great scholars who wrote epics much before Geoffrey Chaucer was born in the 14th century. Apologise @GoogleIndia. pic.twitter.com/Xie927D0mf
— P C Mohan (@PCMohanMP) June 3, 2021
“गूगल सर्च रिज़ल्ट हमेशा परफेक्ट नहीं होते. कई बार सर्च रिज़ल्ट पर इस बात का असर पड़ता है कि उसके बारे में इंटरनेट पर मौजूद कंटेंट में क्या बातें लिखी हैं, किस तरह से उसे डिस्क्राइब किया गया है. लेकिन हमें जब भी किसी गड़बड़ी के बारे में पता चलता है तो हम फौरन एक्शन लेते हैं. हम अपनी एल्गोरिदम बेहतर करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.”
Google has issued an apology after a search result showed Kannada to be India's "ugliest language".
Karnataka Minister Arvind Limbawali said that the concerned department had been instructed to give notice to Google. — ANI (@ANI) June 3, 2021
गूगल ने अपने बयान में आगे कहा कि सामान्य तौर पर ये सर्च रिज़ल्ट गूगल के विचारों को प्रदर्शित नहीं करते. किसी भी गलतफहमी के लिए, किसी की भावनाओं को आहत करने के लिए हम माफी मांगते हैं.We apologize for the misunderstanding and hurting any sentiments. pic.twitter.com/nltsVezdLQ
— Google India (@GoogleIndia) June 3, 2021