The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Google is Showing K2, Muzzafarabad, Skardu, Gilgit as Part of India

गूगल की वजह से एक चौथाई पाकिस्तान इंडिया का हुआ!

अंग्रेजों वाली रणनीति अपना रहा है गूगल. हमारे आगे हमारे जैसी, उनके आगे उनके जैसी.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
विकास टिनटिन
16 अगस्त 2016 (Updated: 16 अगस्त 2016, 07:40 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
गूगल ने संभवत: भांग खा ली है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं. कुछ पाकिस्तानी साइट्स कह रही हैं. ये सब गूगल मैप का किया धरा है. पहले ये नक्शा देखो. थोड़ा जूम करके,
india map

इस नक्शे में कई ऐसे हिस्से हैं, जो पाकिस्तान के कब्जे में हैं. लेकिन गूगल के इंडिया से लॉगइन करने पर देखें तो ये हिस्से भारत की तरफ दिखते हैं. जो जगहें भारत की तरफ दिखाई गई हैं, उनमें यें जगहें शामिल हैं. मुजफ्फराबाद, स्कर्दू, गिलगिट, दिसाई, रावलकोट, न्यू मीरपुर और शंदूर नेशनल पार्क.map 3
शंदूर पार्क

K2 को भी पाकिस्तान-चीन बॉर्डर पर दिखाया जा रहा है. यहां तक कि बॉर्डर को भी इस्लामाबाद से 50 किलोमीटर दूर दिखाया जा रहा है. जबकि असल में ये 432 किलोमीटर दूर है.
map 2
इस नक्शे में पाकिस्तानी हिस्सों को इंडियन बॉर्डर के भीतर दिखाया जा रहा है. पाकिस्तान के कब्जे वाले हैं, इसलिए क्या?

कहा जा रहा है कि ये बिजनेस बेस्ड दिमाग की वजह से हो रहा है. गूगल अपनी खोपड़ी भिड़ा रहा है. कुछ साइट्स का लॉजिक ये है कि गूगल का इंडिया में रजिस्टर्ड ऑफिस है, इस वजह से ये सहूलियत उसे मिल रही है. जबकि पाकिस्तान में अभी गूगल दुकान अपनी खोल नहीं पाया है. इसलिए गड़बड़ है मामला.
अच्छा एक चीज और. सबसे ऊपर जो फीचर फोटो लगी है. उसमें बाएं तरह गूगल का इंटरनेशनल यानी .com से आने वाला मैप दिख रहा है, दाईं तरफ इंडिया यानी .in करने के बाद जो मैप आएगा, वो दिख रहा है. दोनों में फर्क है.

Advertisement