The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • muslim man beaten to death delhi police temple prasad theft

दिल्ली: मंदिर में 'प्रसाद' खा रहे मुस्लिम युवक को इतना मारा जान ही चली गई, वीडियो वायरल

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी में मोहम्मद इसरार को लोगों ने पोल से बांधा, फिर डंडों से बुरी तरह पीटा. लड़का घर तो पहुंच गया, पर वहां उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement
Disabled Muslim man tied to pole, beaten to death in Delhi
मृतक के पिता ने बताया, बेटे ने क्या कहा था. (तस्वीर - आजतक)
pic
पुनीत त्रिपाठी
27 सितंबर 2023 (Published: 07:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर पूर्व दिल्ली में एक मुस्लिम व्यक्ति की लिंचिंग का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार, 26 सितंबर की है. घटना में मंदिर का एंगल बताया गया है. खबरों के मुताबिक कुछ लोगों को लगा कि ल़ड़का मंदिर में चोरी करने आया था. इसे सच मान उन्होंने उसे इतना मारा कि उसकी मौत ही हो गई. लेकिन स्थानीय लोगों के बयानात के हवाले से कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि मृतक मोहम्मद इसरार ने केवल मंदिर का प्रसाद खाया था.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद इसरार की उम्र 22 से 23 साल की थी. वो उत्तर पूर्व दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में रहता था. मंगलवार तड़के सुबह लगभग 5 बजे वो अपने मोहल्ले के पीछे एक मंदिर में गया. यहां G4 ब्लॉक में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में पूजा की जा रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक इसरार इसी पूजा का प्रसाद खा रहा था. तभी आसपास के लोगों को उस पर गुस्सा आ गया. उन्होंने इसरार को एक पोल से बांध दिया और उसे बुरी तरह मारा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जो इतना वीभत्स है कि यहां लगाने लायक नहीं है.

ये भी पढ़ें - 'स्कूल में मुस्लिम बच्चे की पिटाई' पर सुप्रीम कोर्ट भड़का, यूपी सरकार को क्या सुना दिया?

वीडियो में साफ़ नज़र आ रहा है, लड़के को डंडे से पीटा जा रहा है और वो रो रहा है. लड़के के हाथ-पैर बंधे हुए हैं और वो बिलख रहा है, चीख रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस वारदात को 10-12 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया. लोगों का ये भी कहना है कि लड़का मानसिक रूप से पीड़ित था. मारपीट के बाद लड़के के हाथ-पैर खोल दिए गए. स्थानीय लोगों ने उसे घर पहुंचाया. यहां आकर उसने दम तोड़ दिया.

आजतक से जुड़े हिमांशु की रिपोर्ट के मुताबिक लड़के के पिता अब्दुल वाहिद ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि मंगलवार शाम उन्हें मोहम्मद उनके घर के सामने मिला. उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान थे. इसरार ने अपने पिता को बताया कि कुछ लड़कों ने उस पर चोरी का झूठा आरोप लगाया, उसे एक पोल से बांधा और फिर डंडों से पीटा. इस हमले के बाद एक पड़ोसी आमिर ने इसरार को रिक्शे पर चढ़ाकर घर पहुंचाया. इसरार ने आरोपियों के बारे में भी अपने पिता को बताया. उसके मुताबिक G4 ब्लॉक के कुछ लड़कों ने उस पर हमला किया था. 

रिपोर्ट के मुताबिक इसरार की मां नहीं हैं, और वो चार बहनों का इकलौता भाई था.

ये भी पढ़ें - दिल्ली: ज्वेलरी शॉप से 25 करोड़ की चोरी, तरीका देख पुलिस के होश उड़े!

पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है. उसने कहा है कि वो सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल पर बनाए गए वीडियोज़ के माध्यम से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि लड़का मानसिक रूप से विक्लांग था और जब हमलावरों ने उससे सवाल किए, तब वो ठीक जवाब नहीं दे सका था. इसके बाद ही पूरी वारदात हुई. 

घटना के बाद बॉडी को जीटीबी हॉस्पिटल भेज दिया गया. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

वीडियो: अलवर में मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या, पांच लोग गिरफ्तार

Advertisement