वर्ल्ड कप 2011 वाली धोनी की आइकॉनिक फोटो पर गौतम गंभीर क्यों किलस गए?
क्रिकेट फैंस ने घेर लिया.
Advertisement

श्रीलंका के ख़िलाफ़ हुए फाइनल मुकाबले में गौतम गंभीर ने 97 रनों की पारी खेली थी. फोटो: ESPN/India Today
#OnThisDay, 2011 में जिस शॉट ने करोड़ों भारतीयों को जश्न से भर दिया.
इस पर गौतम गंभीर ने लिखा, जस्ट अ रिमाइंडर. 2011 का वर्ल्ड कप पूरे भारत, पूरी भारतीय टीम और पूरे सपोर्ट स्टाफ ने जीता था. एक SIX से इतना ऑब्शेसन दिखाने का समय अब नहीं है.#OnThisDay in 2011, the shot that sent millions of Indians into jubilationhttps://t.co/bMdBNFxggl pic.twitter.com/PIOBaLRRIH
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 2, 2020
आलोचना भी शुरू कई लोग इस पर गंभीर की आलोचना भी कर रहे हैं. एक यूज़र ने ट्विटर पर लिखा,Just a reminder @ESPNcricinfo: #worldcup2011 was won by entire India, entire Indian team & all support staff. High time you hit your obsession for a SIX. pic.twitter.com/WPRPQdfJrV
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 2, 2020
एक प्रोफेशनल के तौर पर ये ग़लत लगता है. वो सिर्फ ये कह रहे हैं कि इस शॉट ने मैच खत्म किया और हम जीत गए. बिल्कुल, हमने सबके योगदान से वर्ल्ड कप जीता और सब कोई बराबर क्रेडिट का हकदार है. आपने भी उस रात जबरदस्त खेला और लोगों को ये पता है.गौतम गंभीर ने बनाए थे 97 रन श्रीलंका के ख़िलाफ हुए फाइनल में भारत को 275 रनों का लक्ष्य हासिल करना था. विरेंदर सहवाग (0) और सचिन तेंडुलकर (18 रन) के विकेट जल्दी गिर गए थे लेकिन गौतम गंभीर ने पहले विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के साथ अच्छी पार्टनरशिप की थीं.उन्होंने कोहली के साथ 83 रन और धोनी के साथ मिलकर 99 रन जोड़े थे. गंभीर हालांकि अपनी सेंचुरी पूरी नहीं कर पाए और 97 रन बनाकर आउट हो गए. जब वो आउट हुए तो भारत को 52 गेंद पर 52 रन चाहिए थे. इसके बाद धोनी और युवराज सिंह भारत को जीत तक ले गए. धोनी 79 गेंद पर 91 रन और युवराज 24 गेंद पर 21 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
1983 वर्ल्ड कप फाइनल में मदन लाल और कपिल देव का ये किस्सा रोंगटे खड़े करने वाला है