The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Gautam Adani son Jeet Adani got engaged to Diva Jaimin Shah

अडानी के बेटे की सगाई हो गई, कौन हैं बहू दीवा जैमिन?

जीत अडानी ने 12 मार्च को दीवा से सगाई की

Advertisement
Gautam Adani son Jeet Adani got engaged to Diva Jaimin Shah daughter of diamond trader Jaimin Shah of C.Dinesh & Co. Pvt. Ltd.
गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी ने दीवा जैमिन शाह से सगाई की (फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
14 मार्च 2023 (Updated: 14 मार्च 2023, 05:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले दिनों विवादों में रहे उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे ने रविवार, 12 मार्च को सगाई कर ली है. गुजरात के अहमदाबाद में जीत अडानी ने दीवा शाह को अंगूठी पहनाई (Jeet Adani Engaged to Dive Shah). प्राइवेट इवेंट में सिर्फ करीबी दोस्ट और परिवार के सदस्य ही मौजूद रहे. इंगेजमेंट वाले फंक्शन से कपल की एक फोटो भी सामने आई है. जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

दोनों की शादी कौन सी तारीख को है इस बात की कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.

कौन है दीवा शाह?

दीवा शाह हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं. जैमिन शाह C Dinesh & Co. Pvt. Ltd के मालिक हैं. ये कंपनी मुंबई और सूरत बेस्ड है. इसकी शउरूआत चीनू दोशी और दिनेश शाह ने मिलकर की थी.

अडानी ग्रुप से ही जुड़े हैं जीत अडानी

जीत अडानी ने यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से ग्रेजुएशन पूरी की. जीत 2019 में भारत वापस आए और अडानी ग्रुप में शामिल हुए. वो अभी अडानी फाइनेंस ग्रुप के वाइस प्रेजिडेंट हैं. अडानी ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक, जीत ने चीफ फाइनेंस ऑफिसर के साथ स्ट्रैटेजिक फाइनेंस, कैपिटल मार्केट्स और रिस्क एंड गवर्नेंस पॉलिसी पर काम करते हुए अपने करियर की शुरूआत की. अडानी एयरपोर्ट बिजनेस के साथ-साथ जीत, अडानी डिजिटल लैब्स का भी नेतृत्व कर रहे हैं.

सगाई समारोह की फोटो में कपल ने पेस्टल टोन में पारंपरिक कपड़े पहने हुए हैं. पेस्टल ब्लू दुपट्टे के साथ कढ़ाई वाले लहंगे में दीवा बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

बता दें कि गौतम अडानी के दो बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम करण अडानी है और छोटे का नाम जीत. 2013 में करण की शादी देश के जाने-माने कार्पोरेट वकील सिरिल श्रॉफ की बेटी परिधि से हुई थी. दोनों की शादी में पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे. करण अडाणी फिलहाल अडाणी पोर्ट एंड सेज लिमिटेड (APSEZ) के CEO हैं.

वीडियो: खर्चा पानी: वो लोग कौन हैं जो अडानी को बचाने आगे आए?

Advertisement