The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • g20 summit delhi police releas...

G20 Summit में धरना-प्रदर्शन ना हो जाए, पुलिस ने कौन सी लिस्ट तैयार की है?

G20 Summit के दौरान खालिस्तान समर्थकों का भी खतरा? Delhi Police क्या कर रही?

Advertisement
g20 summit delhi police releases list of probable organizations who can organize protest
दिल्ली पुलिस ने 22 इंटरनेशनल और नेशनल संगठनों और लगभग 200 लोगों की पहचान की है जो प्रदर्शन कर सकते हैं. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
7 सितंबर 2023 (Updated: 7 सितंबर 2023, 07:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

G20 समिट 2023 (G20 Summit). 9 और 10 सितंबर को होने वाली समिट के लिए राजधानी दिल्ली में लगभग सभी तैयारियां की जा चुकी हैं. साज-सज्जा से लेकर साफ-सफाई को फाइनल टच दिया जा रहा है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं. समय-समय पर मॉक ड्रिल की जा रही हैं. साथ ही इंटेलिजेंस का साथ लिया जा रहा है. दिल्ली पुलिस की टीमें G20 समिट के वेन्यू के आसपास किसी भी तरह के प्रदर्शन के प्रयासों को विफल करने के लिए भी अलर्ट पर रखी गई हैं.

इसी क्रम में दिल्ली पुलिस ने 22 इंटरनेशनल और नेशनल संगठनों और लगभग 200 लोगों की पहचान की है, जो प्रदर्शन कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस विंग ने बताया है कि इसमें उन NGO के नाम भी शामिल हैं जिनका किसी भी प्रदर्शन में शामिल होने का इतिहास है. इसके साथ ही लिस्ट में कुछ वामपंथी कार्यकर्ता भी हैं जो विरोध प्रदर्शन आयोजित कर सकते हैं.

दिल्ली पुलिस की इस लिस्ट में चीन के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले तिब्बती भी शामिल हैं. इसके अलावा यूक्रेन युद्ध के बाद वहां से लौटे मेडिकल छात्र और UPSC सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले छात्र भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

दरअसल, UPSC सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स CSAT पेपर में 33 फीसदी नंबर स्कोर करने वाले रूल को लेकर विरोध कर रहे हैं. वहीं यूक्रेन से लौटे मेडिकल के छात्र रूस के प्रतिनिधिमंडल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि G20 समिट के पैमाने को ध्यान में रखते हुए सभी संभावित खतरों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर ली गई है.

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि कई छोटे समूहों को भी जांच के दायरे में रखा गया है. UPSC उम्मीदवार और MBBS छात्रों द्वारा संभावित प्रदर्शन के बारे में कुछ जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि विरोध प्रदर्शन का लेवल कोई भी हो, हमने सभी संभावित प्रदर्शनकारियों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर ली है.

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस के एक अन्य ऑफिसर ने बताया कि पुलिस टीम लगातार कुछ विदेशी संगठनों के सोशल मीडिया अकाउंट्स की निगरानी कर रही है. यही नहीं इन संगठनों के भारतीय अकाउंट्स पर भी नज़र रखी जा रही है.

दिल्ली पुलिस के अनुसार किसी भी तरह के खतरे का मुकाबला करने के लिए ड्रोन्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं ऊंची इमारतों पर भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक समिट के दौरान खालिस्तान समर्थक गतिविधियों से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.

(ये भी पढ़ें: सोने-चांदी के बर्तनों में खाना खाएंगे G-20 डेलिगेट्स, ऐसा स्वागत पहले ना हुआ होगा!

वीडियो: G20 समिट से पहले दिल्ली में जगह-जगह लंगूर के कटआउट क्यों लगाए गए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement