The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • four people tried to cheat BJP...

BJP विधायक से कहा - "100 करोड़ दो, मंत्री बनवा देंगे," पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ लिया

महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक को ठगने की कोशिश के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, एडवांस लेने पहुंचे थे होटल

Advertisement
Rahul Kul BJP MLA from Daund
बायीं ओर दौंड से विधायक राहुल कुल (फाइल फोटो: फेसबुक)
pic
सुरभि गुप्ता
20 जुलाई 2022 (Updated: 20 जुलाई 2022, 12:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक बीजेपी विधायक को ठगने की कोशिश की गई. विधायक को 100 करोड़ रुपये में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद का ऑफर दिया गया था. विधायक ने इसकी शिकायत पुलिस में की. फिर मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने विधायक से 100 करोड़ रुपये की ठगी करने की कोशिश के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

विधायक के पीए को फोन आया था

इंडिया टुडे के मुस्तफा शेख की रिपोर्ट के मुताबिक, ठगी की कोशिश का यह मामला तब सामने आया, जब दौंड से भाजपा विधायक राहुल कुल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. विधायक ने शिकायत में बताया कि उनके निजी सहायक को 16 जुलाई को एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को रियाज़ शेख बताया. रियाज़ ने कहा कि वह एक ऑफर पर बात करने के लिए विधायक राहुल कुल से मिलना चाहता है.

होटल में हुई मुलाकात

राहुल कुल उससे मुंबई के एक होटल में मिले, जहां आरोपी ने उनसे कहा कि एक वरिष्ठ राजनेता उनका काम करेगा, लेकिन इसके लिए उन्हें 100 करोड़ रुपये देने होंगे. विधायक ने इस ऑफर पर दिलचस्पी दिखाने के लिए रियाज़ से मोल भाव किया. उन्होंने 100 करोड़ रुपये की बजाए 90 करोड़ रुपये में डील करने की बात कही. फिर रियाज़ ने रकम का 20 फीसदी एडवांस देने को कहा, इस पर विधायक ने उसे बाद में वापस आने को कहा. 

(लल्लनटॉप को और करीब से जानें)

डील फाइनल कर विधायक ने पुलिस में की शिकायत

इस बीच, राहुल कुल ने पार्टी के लोगों को इसकी जानकारी दी और मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई है. मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर ने ये मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा. सिटी क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाया और जब आरोपी और उसके साथी विधायक से एडवांस लेने होटल आए, तो उन्हें पकड़ लिया गया.

आरोपियों को जांच के लिए पुलिस हेडक्वार्टर लाया गया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रियाज़ शेख, योगेश कुलकर्णी, सागर सांघवी और जफर उस्मानी हैं. चारों आरोपियों को 26 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जफर उस्मानी गिरोह का सरगना लगता है, जो दिल्ली में किसी के संपर्क में है. पुलिस इस मामले में दिल्ली के व्यक्ति की भूमिका का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

वीडियो- एकनाथ शिंदे गुट को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र मामले में क्या कर दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement