The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Former Congress president Soni...

तो क्या 2024 में चुनाव नहीं लड़ेंगी सोनिया गांधी?

कांग्रेस अधिवेशन में सोनिया गांधी के बयान से चर्चा शुरू हो गई है.

Advertisement
sonia-gandhi
कांग्रेस सेशन में सोनिया गांधी (फोटो - ट्विटर)
pic
सोम शेखर
25 फ़रवरी 2023 (Updated: 25 फ़रवरी 2023, 04:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने रायपुर के कांग्रेस अधिवेशन में बड़ा बयान दिया है. सोनिया गांधी ने कहा-

"2004 और 2009 में हमारी जीत के साथ-साथ डॉ मनमोहन सिंह के कुशल नेतृत्व ने मुझे व्यक्तिगत संतुष्टि दी है, लेकिन मुझे सबसे ज़्यादा ख़ुशी इस बात की है कि मेरी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ समाप्त हुई, जो कांग्रेस के लिए एक ज़रूरी मोड़ साबित हुआ."

सोनिया गांधी के इस बयान के बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी के अंत का भी संकेत दिया.

पिछले साल के 26 अक्टूबर से मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाला. इससे पहले सोनिया गांधी 22 साल तक इस पद पर काबिज रहीं. खड़गे को पद सौंपते हुए सोनिया ने कहा था कि ज़िम्मेदारी से मुक्त होते हुए उन्हें बहुत हल्का महसूस हो रहा है. इस मौक़े पर कई लोगों ने सोनिया गांधी को बधाई दी थी. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अपनी मां को बधाई दी. कहा था,

"मुझे तुम पर गर्व है मां. दुनिया चाहे कुछ भी कहे, या सोचे. मुझे पता है, तुमने ये सब सिर्फ़ प्रेम के लिए किया."

सोनिया ने रायपुर वाले भाषण में कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा सफल हुई है. राहुल गांधी ने मुश्किल यात्रा को मुमकिन किया. यात्रा ने जनता के साथ कांग्रेस के जुड़ाव को जीवंत किया है. कांग्रेस ने कमर कस ली है कि देश बचाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिदायती स्वर में कहा कि मज़बूत कार्यकर्ता ही कांग्रेस की ताक़त हैं. उन्हें अनुशासन के साथ काम करने की ज़रूरत है. जनता तक अपना संदेश पहुंचाना होगा. सोनिया ने अपील की है कि निजी हितों को किनारे रखकर त्याग की जरूरत है. पार्टी की जीत ही देश की जीत होगी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में हम कामयाब होंगे.    

बीजेपी ने सोनिया गांधी पर हमला बोला

अधिवेशन में सोनिया गांधी ने BJP पर हमला बोला. सरकार संवैधानिक मूल्यों को कुचल रही है और कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर RSS-BJP का क़ब्जा है. आजतक की मौसमी सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक़, बीजेपी को घेरते करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश और कांग्रेस के लिए चुनौती भरा समय है. दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है और सरकार कुछ उद्योगपतियों का साथ दे रही है.

वीडियो: संसद में आज: संसद क्यों अचानक खत्म, सोनिया गांधी पर स्पीकर के किस बयान पर भिड़े बीजेपी-कांग्रेस?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement