The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Football legend Bhaichung Bhut...

फुटबॉल के मैदान में पूरे देश का दिल जीतने वाले बाइचुंग भूटिया का चुनाव में क्या हुआ?

बाइचुंग भारतीय फ़ुटबॉल टीम के कप्तान रहे हैं. साथ ही, वो सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) के बाद देश के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. बाइचुंग बरफंग विधानसभा सीट से प्रत्याशी थे.

Advertisement
Sikkim Assembly Election
बाइचुंग भूटिया विधानसभा चुनाव हार गए. (फ़ोटो - Facebook/BhaichungBhutia)
pic
हरीश
2 जून 2024 (Updated: 3 जून 2024, 01:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिक्किम विधानसभा चुनाव (Sikkim Assembly Election) में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (CM Prem Singh Tamang) के नेतृत्व वाली पार्टी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) को जीत मिली है. SKM ने सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों में से 31 में जीत दर्ज की है. इसके साथ ही सिक्किम डेमोक्रेटिक फ़्रंट (SDF) को करारी हार मिली है. इस हार में एक दिग्गज फ़ुटबॉल खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया (Bhaichung Bhutia) का नाम भी शामिल है. बाइचुंग भारतीय फ़ुटबॉल टीम के कप्तान (Former Captain Of Indian Football Team) रहे हैं. साथ ही, वो सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) के बाद देश के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. बाइचुंग बरफंग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे.

बरफंग सीट से बाइचुंग भूटिया को SKM के दोरजी भूटिया ने 4,346 वोटों से चुनाव हरा दिया. बाइचुंग भूटिया को 4,012 वोट मिले, जबकि दोरजी को 8,358 वोट. 19 अप्रैल को सिक्किम विधानसभा चुनाव 2024 एक ही चरण में हुए थे. बता दें, बरफंग विधानसभा सीट भूटिया-लेप्चा समुदाय के सदस्यों के लिए आरक्षित है. यहां 2024 के लोकसभा चुनावों में 82.39 प्रतिशत मतदान हुआ था. बाइचुंग वर्तमान में SDF के उपाध्यक्ष हैं.

2018 में पार्टी का विलय

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, बाइचुंग भूटिया ने 2018 में हमरो सिक्किम पार्टी का गठन किया था. इसका विलय उन्होंने 2023 में SDF से कर लिया. फ़ुटबॉल खिलाड़ी बाइचुंग इससे पहले भी कई बार चुनाव लड़ चुके हैं. 2 बार तो ममता बनर्जी की पार्टी TMC से भी. TMC ने उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में दार्जिलिंग से और 2016 के विधानसभा चुनाव में सिलीगुड़ी से मैदान में उतारा था. लेकिन उन्हें इन दोनों ही मौक़ों पर हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने 2019 में हमरो सिक्किम पार्टी से गंगटोक और तुमेन-लिंगी से विधानसभा चुनाव लड़ा था और 2019 में गंगटोक का उपचुनाव भी. लेकिन इनमें भी उन्हें हार ही मिली.

ये भी पढ़ें - कन्हैया कुमार को बेगूसराय से टिकट क्यों नहीं मिला?

आज के समय में फ़ुटबॉल में जो पुनरुत्थान हो रहा है, उसका श्रेय बाइचुंग भूटिया को दिया जाता है. भूटिया किसी यूरोपियन क्लब के साथ प्रोफ़ेशनल कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले पहले भारतीय थे. भारत के लिए 48 गोल के साथ बाइचुंग भूटिया, सुनील छेत्री के बाद देश के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.

वीडियो: तारीख: सिक्किम कैसे हुआ भारत में शामिल?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement