The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • First Trailer of Devashish Mak...

देवाशीष मखीजा की 'अज्जी' का पहला ट्रेलरः ये फिल्म हिला देगी

इसमें कुछ विजुअल ऐसे हैं जो किसी इंडियन फिल्म में पहले नहीं दिखे.

Advertisement
Img The Lallantop
फिल्म "अज्जी" के एक दृश्य में अभिनेत्री सुषमा देशपांडे. (फोटोः Biff2017)
pic
गजेंद्र
12 सितंबर 2017 (Updated: 12 सितंबर 2017, 03:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
साउथ कोरिया के सबसे बड़े शहरों में एक है बूसान. वहां 12-21 अक्टूबर तक दुनिया के बहुत प्रतिष्ठित फिल्मी मेलों में से एक बूसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (BIFF) होने जा रहा है. इसमें भारत की चार फिल्मों का प्रीमियर किया जाएगा - डायरेक्टर देवाशीष मखीजा की 'अज्जी', श्लोक शर्मा की 'ज़ू', दीपेश जैन की मनोज बाजपेयी अभिनीत 'इन द शेडोज़' और पुष्पेंद्र सिंह की 'अश्वत्थामा'.
Biff के चलते देवाशीष की फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया. हालांकि यूट्यूब से इसे तुरंत हटा लिया लेकिन नीचे एक एफबी लिंक पर इसे देखा जा सकेगा.
इसका सब्जेक्ट दिल्ली में अभी-अभी हुए एक हाई-प्रोफाइल केस के कारण भी बहुत रेलेवेंट लगेगा. कहानी में जो अपराध होता है उसके खिलाफ अभी हमारे समाज में गुस्सा बहुत ज्यादा है. ऐसे में ये फिल्म कनेक्ट करेगी और असरदार ढंग से करेगी. क्योंकि इसका ट्रीटमेंट भी बहुत ताकतवर है. जैसे उस अपराध को फिल्माया गया है वो उतना भयावह और ख़ौफनाक है जैसे कि बीते एक दशक में कुछ एमएमएस रहे हैं. चूंकि इसमें पीड़ित एक विशेष आयुवर्ग का है इसलिए इसे देखकर भावनाएं उबाल लेंगी.
इस संदर्भ और कहानी में ऐसे विजुअल हमने शायद किसी इंडियन फिल्म में पहले नहीं देखे हैं.
 'अज्जी' का ट्रेलरः

यह कहानी एक आठ-नौ साल की बच्ची मंदा की है जिसके साथ एक बर्बर अपराध होता है. उसके बाद पुलिस का आदमी जैसे पड़ताल करता है और जैसे-जैसे वो बताती जाती है, वो बहुत विचलित कर देने वाला होता है. बच्ची को संभालने वाली उसकी अज्जी (दादी/नानी) भीषण पीड़ा के साथ ये सब होते देखती है. वो बीमार है, आर्थराइटिस की बीमारी है. शुरुआती पड़ताल में पता चलता है कि मंदा के खिलाफ वो क्राइम करने वाला एक लोकल नेता का बेटा होता है. जब कहीं से कुछ नहीं होता तो बूढ़ी-बीमार अज्जी खुद बदला लेने और न्याय करने का फैसला लेती है.
फिल्म के एक दृश्य में मंदा और अज्जी के किरदार. (फोटोः Biff2017)
फिल्म के एक दृश्य में मंदा और अज्जी के किरदार. (फोटोः Biff2017)

फिल्म में मंदा का रोल शरवणी सूर्यवंशी ने किया है. अज्जी के रोल में सुषमा देशपांडे हैं जो पुणे में रहती हैं, थियेटर करती हैं और इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट भी रही हैं. नेता के अपराधी बेटे के रोल में अभिषेक बैनर्जी हैं जो अभिनय के अलावा कास्टिंग डायरेक्शन करते हैं.
राइटर-डायरेक्टर देवाशीष मखीजा ने इससे पहले शॉर्ट फिल्म 'तांडव' बनाई थी. पिछले साल यूट्यूब पर रिलीज की गई थी जिसमें मनोज बाजपेयी लीड रोल में थे. देवाशीष 'ब्लैक फ्राइडे' और 'बंटी और बबली' जैसी फिल्मों में डायरेक्टर को असिस्ट कर चुके हैं.

'अज्जी' इंडिया में रिलीज कब होगी, अभी बताया नहीं गया है. लेकिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में अभी इसकी फेरी शुरू ही हो रही है, उससे अंदाजा है कि 2018 से पहले ये सिनेमाघरों में नहीं आएगी.
और पढ़ें:स्पेस मूवी 'चंदा मामा दूर के' की ये 10 बातें आप ज़रूर जानना चाहेंगे
राजकुमार राव की 'न्यूटन' का ट्रेलरः इस साल की बेस्ट फिल्मों में एक ये होगी
फ्रंटल न्यूडिटी देने वाली वो बहादुर भारतीय अभिनेत्री
केजरीवाल पर पांच साल से बन रही फिल्म अब रिलीज होगी
अनुराग कश्यप की बेहद एक्साइटिंग फिल्म 'मुक्काबाज़' का फर्स्ट लुक!
अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' की 5 बातें जो आपको जाननी चाहिए!
आमिर की ये अंतरिक्ष फिल्म 'दंगल' और 'बाहुबली-2' से भी बड़ी साबित होगी
Cannes की 8 धाकड़ फिल्में, जो ऐश्वर्या-सोनम के गाउन की खबरें भुला देंगी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement