The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Female employee who insults scheduled caste apologies after video goes viral

जातिसूचक गाली देने वाली लड़की ने माफी मांगी है

फेसबुक पर वीडियो संदेश जारी करके कहा, माफ कर दीजिए.

Advertisement
Img The Lallantop
वीडियो वायरल होने के बाद लड़की ने माफी मांग ली है.
pic
डेविड
15 मई 2019 (Updated: 15 मई 2019, 01:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
एक जाति के लोगों का अपमान करने वाली महिला ने माफी मांगी है. वीडियो वायरल होने के बाद महिला ने फेसबुक पर वीडियो जारी करके माफी मांगी है. महिला ने अपने माफीनामे में कहा कि,
'कुछ दिनों पहले मेरी एक वीडियो वायरल हुई है. जो किसी जाति धर्म से रिलेटेड नहीं है. मैं किसी को भी ठेस नहीं पहुंचना चाहती थी. हम फ्रेंड सर्कल में बैठे हुए थे. हंसी मजाक कर रहे थे. हम सभी एसटी-एसी कास्ट से विलांग करते हैं. हम एक दूसरे की टांग खींच रहे थे. मजाक-मजाक में हमने ये वीडियो बनाई. गलती से मेरे फ्रेंड ने वीडियो शेयर कर दी. किसी को भी इस शब्द से ठेस पहुंची है, तो उसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं. मैं तहे दिल से माफ मांगती हूं. मैं आप सबकी बेटी हूं. मेरे वीडियो पर कोई भी गलत कमेंट न करें, जिससे मेरा फ्यूचर खराब हो.'
क्या कहा था महिला ने
मनीष सर के सामने बोला था एक दिन. मैंने ऐसा ही बोला. अरे, वो अनमोल सर थे. मैंने कहा यार, गवर्नमेंट जॉब नहीं लगी यार. साला च** पैदा होना चाहिए था. गवर्नमेंट जॉब तो लग जाती एट लीस्ट. (सिर की तरफ इशारा करते हुए) च** को यहां बिठा दिया. जनरल वालों को नीचे कर दिया. च** च** होते हैं, उनकी कोई औकात नहीं होती है. आई लव मोदी. टट्टी है केजरीवाल. टट्टी है केजरीवाल.
महिला जिस समय ये सब कह रही थी, साथी ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया. महिला जानती थी कि रिकॉर्डिंग हो रही है. वो फिर भी बोलती रही. बिल्कुल बेपरवाही से. वहां बैठे व्यक्ति ने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया और उससे कहा, अब बोलकर दिखाओ. महिला रुकी नहीं. वो शान से कहती रही कि उसने फलां-फलां सीनियर के आगे भी ये सब बोल दिया था. उसके बगल में बैठा एक शख्स मुस्कुराता, हंसता रहा. फिर वीडियो में वो आगे कहती है, शायद रिकॉर्डिंग कर रहे व्यक्ति से कि उसे रिकॉर्डिंग किए जाने या उसकी कही बातें औरों के पास पहुंच जाने का कोई डर नहीं. अब जब वीडियो वायरल हो गया है महिला माफी मांग रही है. वह लोगों से गुहार लगा रही है कि उसके वीडियो पर उसके फेवर में कमेंट करें. वह अपने फ्यूचर का हवाला दे रही है. वह कह रही है कि ये सिर्फ मजाक था. किसी को ठेस पहुंचना हमारा मकसद नहीं था. सोशल मीडिया पर इस लड़की का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसको लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. लड़की का एक जाति विशेष का अपमान करता हुआ वीडियो वॉट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर वगैरह पर शेयर हो रहा है. दि लल्लनटॉप डॉट कॉम ने भी इस पर एक खबर की थी. 
जाति को गाली देती मोदी फैन को पता तक नहीं कि नरेंद्र मोदी क्या सोचते हैं

Advertisement