The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • fbi director christopher wray expected to visit india next week pannu murder foiled plot

पन्नू मामले की जांच करने भारत आ रहा अमेरिका का बड़ा खुफिया अधिकारी, NIA ने कर ली तैयारी!

खबर है कि रे के साथ FBI की लीगल टीम, अमेरिकी दूतावास के कर्मी और राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून प्रवर्तन अधिकारी भी होंगे. वो केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे.

Advertisement
fbi director christopher wray expected to visit india next week pannu murder foiled plot
अगले हफ्ते भारत आएंगे FBI प्रमुख क्रिस्टोफर रे (फोटो- रॉयटर्स)
pic
ज्योति जोशी
7 दिसंबर 2023 (Published: 09:15 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) की हत्या की कथित नाकाम साजिश वाले मामले को लेकर अमेरिका और भारत के बीच लगातार बातचीत हो रही है. इस बीच खबर आई है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI के निदेशक क्रिस्टोफर ए रे अगले हफ्ते भारत का दौरा कर सकते हैं. इस बात की पुष्टि भारत में अमेरिकी राजदूत ने की है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रे की इस यात्रा का उद्देश्य कानून प्रवर्तन के अगल-अलग मुद्दों पर अमेरिका और भारत के बीच सहयोग को मजबूत करना है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, 11-12 दिसंबर को क्रिस्टोफर रे, NIA के चीफ दिनकर गुप्ता के साथ मुलाकात करेंगे. इस दौरान खालिस्तान आतंकवाद, गैंगस्टर सांठगांठ और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के मुद्दे पर बात होने की उम्मीद है. अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि NIA पन्नू के खिलाफ मामलों और सबूतों, अमेरिका स्थित गैंगस्टर दरमनजोत सिंह काहलों, सैन फ्रैंसिस्को में भारतीय दूतावास में तोड़फोड़ समेत कई मुद्दों पर चर्चा करेगी.

खबर है कि रे के साथ FBI की लीगल टीम, अमेरिकी दूतावास के कर्मी और राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून प्रवर्तन अधिकारी भी होंगे. संभावना है कि रे केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे. 

क्रिस्टोफर रे 2017 से FBI निदेशक के तौर पर काम कर रहे हैं. 12 सालों में पहली बार कोई FBI निदेशक भारत दौरे पर आ रहा है.

इससे पहले 4 दिसंबर को वाइट हाउस ने जानकारी दी थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के एक शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर पन्नू विवाद समेत अलग-अलग द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करने के लिए भारत पहुंचे हैं. अमेरिका के प्रधान उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोनाथन फाइनर ने दिल्ली में भारत के उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिस्री से मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें- कौन है निखिल गुप्ता, जिस पर अमेरिका ने पन्नू की हत्या की साज़िश रचने का आरोप लगाया है?

बता दें, 29 नवंबर को अमेरिका की एक प्रेस रिलीज में कहा कि खालिस्तानी चरमपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की 'नाकाम कोशिश' में भारतीय नागरिकों 'निखिल गुप्ता' और CC-1 का हाथ था. खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से भारत-कनाडा रिश्तों में तनातनी बढ़ने के बाद से ही प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का डी फैक्टो मुखिया पन्नू धमकी भरे बयान जारी कर रहा था. इसी बीच ब्रिटेन के अखबार फाइनेंशियल टाइम्स ने 22 नवंबर की अपनी रिपोर्ट में दावा कर दिया कि पन्नू को मारने की कथित ‘भारतीय साजिश' को अमेरिकी एजेंसियों ने नाकाम कर दिया.

वीडियो: निखिल गुप्ता, जिस पर अमेरिका ने गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साज़िश रचने का आरोप लगाया है

Advertisement