The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Fatwa against actor Vijay Thal...

इफ्तार पार्टी देने के बाद एक्टर थलापति विजय के खिलाफ फतवा जारी, 'इस्लाम विरोधी' बताया गया

फतवे में यह भी कहा गया है कि ‘शराबियों और जुआरियों को इफ्तार में बुलाना’ ग़ैरकानूनी और पाप है. मौलाना ने कहा कि विजय ने रमज़ान की पवित्रता का अपमान किया है, क्योंकि उन्होंने ‘शराबियों और बदमाशों’ को इफ्तार पार्टी में बुलाया. उनका दावा है कि इन लोगों ने रोज़ा नहीं रखा था और न ही इस्लामी नियमों का पालन कर रहे थे.

Advertisement
Vijay Thalapathy
अभिनेता विजय थलपति. (India Today)
pic
सौरभ
17 अप्रैल 2025 (Updated: 17 अप्रैल 2025, 09:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अभिनेता थलापति विजय के खिलाफ फतवा जारी किया गया है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष और चश्मे दारुल इफ्ता के प्रमुख मुफ्ती मौलाना शाहबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने यह फतवा जारी किया है. फतवे में विजय को ‘इस्लाम विरोधी’ बताया गया है और कहा गया है कि उनके अतीत और बयानों से यह साफ होता है कि वह 'इस्लाम के खिलाफ' हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक फतवे में यह भी कहा गया है कि ‘शराबियों और जुआरियों को इफ्तार में बुलाना’ ग़ैरकानूनी और पाप है. मौलाना ने कहा कि विजय ने रमज़ान की पवित्रता का अपमान किया है, क्योंकि उन्होंने ‘शराबियों और बदमाशों’ को इफ्तार पार्टी में बुलाया. उनका दावा है कि इन लोगों ने रोज़ा नहीं रखा था और न ही इस्लामी नियमों का पालन कर रहे थे.

इसके अलावा मौलाना शाहबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा, 

"थलापति विजय मुस्लिम भावनाओं का इस्तेमाल करके राजनीतिक लाभ उठाना चाहते  हैं, जबकि उनका इतिहास मुस्लिम विरोधी बयानों और वैसे ही कामों से भरा है."

इससे पहले 11 मार्च को तमिलनाडु सुन्नत जमात ने चेन्नई पुलिस कमिश्नर को शिकायत देकर कहा कि विजय द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में ‘शराबियों’ और ‘गैर-इस्लामी व्यवहार करने वालों’ को बुलाया गया था, जिससे मुसलमानों का अपमान हुआ. TVK पार्टी के प्रमुख विजय ने 8 मार्च को चेन्नई के YMCA मैदान में इफ्तार पार्टी आयोजित की थी. उन्होंने नमाज़ में भी हिस्सा लिया, टोपी पहनी और रोज़ा खोला.

जमात के कोषाध्यक्ष सैयद कौस ने मीडिया से कहा, “यह प्रचार के लिए नहीं किया गया है, बल्कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों इसलिए विजय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.” 

कौस ने आरोप लगाया कि विजय की फिल्म ‘द बीस्ट’ में मुसलमानों को आतंकवाद और उग्रवाद से जोड़ा गया है. और फिल्म में मुसलमानों को ‘दानव’ और ‘शैतान’ जैसा दिखाया गया है. मौलाना ने कहा कि अब जब विजय राजनीति में आना चाहते हैं और मुस्लिम वोट चाहते हैं, तो वह तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं.

इस मामले में तमिलनाडु बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने भी विजय पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,

“आप फिल्मों में सिगरेट और शराब पीते हो, फिर TASMAC (सरकारी शराब दुकानें) पर बोलने का अधिकार आपको किसने दिया? फिल्म ‘मास्टर’ में आपका किरदार क्या था?”

उन्होंने कहा कि सिर्फ एक दिन टोपी पहनकर, इफ्तार करवाकर और अल्पसंख्यकों के साथ खड़े होने का दावा करने से कुछ नहीं बदलेगा.

वीडियो: Ghazwa E Hind पर कौन सा फतवा? Darul Uloom Deoband पर आई मुसीबत

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement