22 जून 2016 (Updated: 22 जून 2016, 11:13 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
आर्कटिक है न. जहां बर्फ ही बर्फ है. आदमी, औरत, जानवर कोई नहीं रह सकता. इतनी ठंड और बर्फ. जिंदगी का कोई स्कोप नहीं. अब वहां बर्फ पिघल रही है. ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से ग्लेशियर पिघल रहे हैं. इस तरफ ध्यान लाने के लिए एक इटालियन पियानो प्लेयर लुडोविको आइनॉडी ने नॉर्वे के तट पर आर्कटिक समंदर में बर्फ के तैरते टुकड़ों के ऊपर पियानो बजाया.
लुडोविको मशूहर पियानो प्लेयर हैं. बाहर के अच्छे खासे लोग जानते हैं. ये प्रोग्राम ग्रीनपीस वालों ने कराया था, हां वही एनजीओ जिसकी फंडिंग पर सरकार ने रोक लगा दी है. उसने और लुडोविको ने मिलकर ये काम किया है. बर्फ के तैरते टुकड़े पर लुडोविको ने ओरिजनल कंपोजिशन प्ले की, Elegy for the Arctic. यानी आर्कटिक के लिए शोकसंगीत.
सुन देख लियो गाना, बर्फ पर तैरता पियानो और प्लेयर को
https://www.youtube.com/watch?v=dHpHxA-9CVM