बर्फ के तैरते टुकड़े पर पियानो बजता देखा है?
आर्कटिक है न. जहां बर्फ ही बर्फ है. वहीं ये काम किया है नेचर के रक्षकों ने.
Advertisement

फोटो - thelallantop
आर्कटिक है न. जहां बर्फ ही बर्फ है. आदमी, औरत, जानवर कोई नहीं रह सकता. इतनी ठंड और बर्फ. जिंदगी का कोई स्कोप नहीं. अब वहां बर्फ पिघल रही है. ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से ग्लेशियर पिघल रहे हैं. इस तरफ ध्यान लाने के लिए एक इटालियन पियानो प्लेयर लुडोविको आइनॉडी ने नॉर्वे के तट पर आर्कटिक समंदर में बर्फ के तैरते टुकड़ों के ऊपर पियानो बजाया.
