The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Facebook Live: Chicago man shot and killed while live streaming

वीडियो: फेसबुक पर लाइव था, गोली चली और उसकी जान चली गई

एक लड़का अपने मोबाइल से वीडियो शूट करता है. धड़धड़ाकर गोलियां चलती हैं. लड़के की मौत हो जाती है.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
पंडित असगर
18 जून 2016 (Updated: 18 जून 2016, 08:33 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
घर से बाहर हम कितना असुरक्षित हैं. इसका अंदाजा इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है. वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कदम कदम पर अलर्ट रहना कितना जरूरी है. एक युवक है. अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग करता है. तभी गोलियां चलती हैं. वीडियो बनाने वाले के गोली लगती है और जमीन पर गिर जाता है. ये वीडियो शिकागो का है. 15 जून 2016 को शिकागो में एक युवक पर्किन्स सड़क पर टहल रहा होता है. उसके हाथ में मोबाइल है. वो अपने सेलफोन से खुद की वीडियो शूट कर रहा है. उसके इर्द-गिर्द कुछ लोग है. तभी गोलिया चलती हैं. युवक के गोली लगते ही वो जमीन पर गिर जाता है. गोली लगने से उसकी मौत हो जाती है. ये वीडियो 30 मिनट तक रिकॉर्ड होता है. वीडियो में 12 बार गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. अब तक इस वीडियो को 350,000 लोग देख चुके हैं. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है. शिकागो में ये पहली वारदात नही है. मार्च में भी ऐसा वीडियो सामने आया था जिसमें शख्स वीडियो बना रहा होता है तभी गोलियां चलती हैं और वो मर जाता है. वीडियो देखिए https://www.youtube.com/watch?v=nu85F0FmURE

Advertisement