The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • ex porn star Mia Khalifa tweets in support of farmers agitaion in delhi, social media erupts

पॉर्न स्टार रहीं मिया खलीफा ने किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार के बारे में ये क्या कह दिया है?

एक के बाद एक विदेशियों के ट्वीट्स के बाद विदेश मंत्रालय को बयान जारी करना पड़ा.

Advertisement
Img The Lallantop
पूर्व पॉर्न स्टार मिया ख़लीफ़ा ने किसान आंदोलन को लेकर दो ट्वीट किए हैं.
pic
सिद्धांत मोहन
3 फ़रवरी 2021 (Updated: 3 फ़रवरी 2021, 08:29 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
मिया ख़लीफ़ा. पॉर्न स्टार रह चुकी हैं. तमाम विदेशी सेलेब्रिटीज के अब मिया खलीफा ने भी भारत में किसान आंदोलन को लेकर कमेंट किया है. एक के बाद एक विदेशी सेलेब्रिटीज के किसानों को लेकर ट्वीट के बाद भारत के विदेश मंत्रालय को बयान जारी करना पड़ा. कहा कि सनसनी फैलाने वालों के साथ कमेंट्स करना न तो सही है और न ही जिम्मेदारी वाला काम है. गृह मंत्रालय ने किसानों के प्रदर्शन वाली जगह जैसे- सिंघू, गाजीपुर और टीकरी बॉर्डर पर इंटरनेट सर्विस सस्पेंड कर दी थी. इसी को लेकर मिया ख़लीफ़ा ने ट्वीट किया, उसमें लिखा- 
"मानवाधिकारों के हनन के नाम पर ये हो क्या रहा है? लोगों ने दिल्ली के चारों ओर इंटरनेट काट दिया!?"
इतना लिखना था कि लोग टूट पड़े. मिया खलीफा के पुराने वीडियो के स्क्रीनशॉट लगाए जाने लगे. कुछ लोग मिया ख़लीफ़ा के इस ट्वीट को समर्थन की तरह देखने लगे, कुछ लोग उनका विरोध करने लगे. हिदायत देने लगे. कुछ लोगों ने आरोप लगा दिया कि किसान आंदोलन में पेड एक्टर्स बैठे हुए हैं. फिर मिया ख़लीफ़ा ने एक और ट्वीट किया. ट्वीट में थी एक फ़ोटो, और कहा,
"पेड एक्टर्स? हुंह. काफ़ी बढ़िया कास्टिंग डायरेक्टर था. उम्मीद है कि अवॉर्ड्स सेशन में उनको अनदेखा नहीं किया जाएगा. मैं किसानों के साथ खड़ी हूं."
व्यंग्य की भाषा में ये ट्वीट किया गया था. पहले से जो विरोध और समर्थन की बातें हो रही थीं, इस ट्वीट के बाद बात और आगे बढ़ गयी. मिया खलीफा के बारे में अश्लील बातें भी लिखी जाने लगींं. मिया खलीफा से पहले रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसान आंदोलन को लेकर अपनी बात रखी थी. मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच ने भी इस आंदोलन की बाबत ट्वीट किया था, और राजनीतिक बंदियों की रिहा की मांग की थी. किसान आंदोलन को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय पटल से इतनी प्रतिक्रियाएं आने लगीं. तो भारत के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया. कहा,
"भारत की संसद ने पूरी डिबेट और डिस्कशन के बाद ये क़ानून बनाए हैं. ये कानून किसानों के हक़ में हैं. फिर भी कुछ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है. कुछ लोग आंदोलन को भड़का रहे हैं... किसी मुद्दे पर कमेंट करने के पहले तथ्य जान लीजिए और मुद्दे को ठीक तरीक़े से समझ लीजिए. सोशल मीडिया के सेंशेनलिस्ट हैशटैग और कमेंट्स पर जब लोग कमेंट करते हैं, ख़ासकर सेलेब्रिटी, तो न तो ये सही है और न ही ज़िम्मेदार काम है."

Advertisement