The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ex-IAS officer Shah Faesal det...

शाह फैसल ने कहा था कि भारत सरकार उन्हें अरेस्ट करेगी और वही हुआ

IAS में फर्स्ट रैंक लाने वाले कश्मीर के अकेले नागरिक हैं, दिल्ली से हिरासत में लेने के वापस कश्मीर भेजा गया.

Advertisement
Img The Lallantop
शाह फैसल को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया है. (फाइल फोटो)
pic
डेविड
14 अगस्त 2019 (Updated: 14 अगस्त 2019, 10:10 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
शाह फैसल, आईएएस अधिकारी रहे हैं. 2009 बैच के यूपीएससी टॉपर. आईएएस की परीक्षा में पहली रैंक लाने वाले कश्मीर के एकमात्र नागरिक हैं. जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के अध्यक्ष हैं. 14 अगस्त को पुलिस ने उन्हें दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया. वह विदेश जा रहे थे. हिरासत में लिए जाने के बाद फैसल को कश्मीर भेज दिया गया. वह घर में नजरबंद रहेंगे. यानी अंडर हाउस अरेस्ट. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाह फैसल ने पहले ही आशंका जताई थी कि उन्हें भी जम्मू-कश्मीर के अन्य नेताओं की तरह गिरफ्तार किया जा सकता है. और 14 अगस्त को वही हुआ. उन्हें हिरासत में लेने के बाद कश्मीर भेज दिया गया.
शाह फैजल (फाइल फोटो)
शाह फैजल (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने, राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख़ में बांटने के बाद शाह फैसल ने कहा था कश्मीर में खौफ फैला हुआ है. सबका दिल टूट रहा है. हर चेहरे पर हार का भाव दिखाई दे रहा है. इतिहास ने हम सभी के लिए एक भयावह मोड़ ले लिया है.
शाह फैसल ने हाल ही में फेसबुक पर लिखा था,
कश्मीर अप्रत्याशित नाकेबंदी का सामना कर रहा है. आप कह सकते हैं कि 80 लाख की आबादी कैद की ऐसी स्थिति का सामना कर रही है जो उसने पहले कभी नहीं देखी है. लोग स्तब्ध हैं. उन्हें अभी समझना है कि क्या हो गया है. सबको दुख है. अनुच्छेद 370 के अलावा पूर्ण राज्य के दर्जे को खोने को लेकर लोग काफी आहत हैं. यह भारत द्वारा 70 साल में सबसे बड़े धोखे के तौर पर देखा जा रहा है.
बीबीसी को दिए इंटरव्यू में शाह फैसल ने बताया कि 4 अगस्त को सर्वदलीय बैठक हुई थी. उन्हें छोड़कर इस बैठक में शामिल सभी नेताओं को हिरासत में ले लिया गया. केवल वही हैं जो बाहर हैं. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट और वहां से दिल्ली कैसे पहुंचा यह भी खुद में एक कहानी है. लेकिन मैं सशंकित हूं कि जब मैं यहां से जाउंगा मुझे भी अन्य लोगों की तरह हिरासत में ले लिया जाएगा.
इसी इंटरव्यू में शाह फ़ैसल ने कहा कि मुख्यधारा के सभी राजनेताओं को हिरासत में ले लिया गया. वे चुनाव की राजनीति में विश्वास रखते हैं. उन पर बिना किसी तर्क के भारत की संसद में पारित हुआ क़ानून थोप दिया गया. दो पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत कई नेता हिरासत में हैं. अब फैसल को भी हिरासत में ले लिया गया है. कश्मीर में वह अपने घर में नजरबंद रहेंगे.


'जो सोच कश्मीरी लड़कियों के लिए आज दिख रही है, वो 84 के दंगों में सिख औरतों के लिए थी'

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement