हादसे के बाद क्रू मेंबर ने कहा, ये इंडियन डरपोक चूहे हैं
ये है आपको मुस्कुराते हुए जहाज में वेलकम करते एक क्रू मेंबर का असली चेहरा.
Advertisement

Symbolic Image
'इन फ़** चूहों को आइडिया भी नहीं है कि ये किस खतरे में फंसे हुए हैं. जब तक आप इन बेवकूफ इंडियन लोगों के साथ दिन के अजीब-अजीब समय पर ट्रेवल न करते हों, आपको नहीं पता चलता ये कैसे होते हैं.'इस क्रू मेंबर को ये शिकायत थी कि लोग पैनिक कर गए. देखिए इंडियन लोगों ने कैसे रियेक्ट किया क्रैश के समय. https://www.youtube.com/watch?v=rnEvy29q_8E और जैसा इतना कम था. कि लोगों ने अपने कमेंट्स से उसकी पोस्ट पर चार चांद लगा दिए.

इस पोस्ट के बारे में लोगों को मोहित दांतरे की पोस्ट से पता चला. मोहित UAE में बसे हुए इंडियन RJ और टीवी प्रेज़ेंटर हैं. उन्होंने ये स्क्रीनशॉट लगाते हुए फेसबुक पर एक बड़ी टिप्पणी लिखी थी. जिसमें उन्होंने UAE में इंडियन लोगों के खिलाफ होने वाले रेसिस्म का जिक्र किया था.किसी भी देश के लोग परफेक्ट नहीं होते. क्योंकि कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता. और सामने खड़ी मौत से तो हर आदमी घबराता है. इसलिए ऐसे नाजुक समय में लोगों को जज करना, एक घटिया हरकत है. वैसे ये भी सच है कि ये रेसिस्म एकतरफा नहीं है. इंडियन लोगों में भी मिडिल ईस्ट में रहने वाले लोगों के प्रति पूर्वग्रह हैं. लेकिन जब जान खतरे में होती है, तो नस्ल, रंग, भाषा हर चीज की दीवारें ढह जानी चाहिए. क्योंकि अंत में, हैं तो हम सब इंसान ही.