The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • elon musk mother maye musk tar...

एलन मस्क की मम्मी जी ने राष्ट्रपति जो बाइडन को बहुत बुरा सुनाया है

एलन मस्क की मां मेय मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ X पर पोस्ट किया है. उनका कहना है कि जो बाइडन एलन मस्क को रोकना चाहते हैं. जानिए एलन मस्क की मां राष्ट्रपति बाइडन पर क्यों भड़की हैं.

Advertisement
Elon Musk mother slams Biden
मेय मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ पोस्ट लिखा है. (फाइल फोटो: आजतक और Maye Musk/X))
pic
सुरभि गुप्ता
14 दिसंबर 2023 (Published: 10:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एलन मस्क की मां मेय मस्क (Maye Musk) ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन पर निशान साधा है. कहा है कि बाइडन उनके बेटे को रोकना चाहते हैं. लेखिका और मॉडल मेय मस्क ने अपने X पर लिखा है कि एलन मस्क दुनिया को एक बेहतरीन जगह बनाना चाहते हैं, जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) उन्हें रोकना चाहते हैं. अब सवाल ये कि मेय मस्क ने ऐसा क्यों कहा है. दरअसल, मामला एलन मस्क की एक कंपनी के लिए बड़ी सब्सिडी खारिज किए जाने से जुड़ा है. ये सब्सिडी फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC)  से मिलनी थी. 

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने खुद बुलाया, फिर क्या पन्नू की वजह से गणतंत्र दिवस समारोह में नहीं आ रहे बाइडन?

हुआ क्या है?

Federal Communications Commission (संघीय संचार आयोग) अमेरिका की एक स्वतंत्र एजेंसी है, जो संचार क्षेत्र को नियंत्रित करती है. इस एजेंसी ने मंगलवार, 12 दिसंबर को एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक (Starlink) को सब्सिडी नहीं दिए जाने का फैसला किया. स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस देती है, इसे एलन मस्क की कंपनी SpaceX चलाती है.

Forbes की रिपोर्ट के मुताबिक स्टारलिंक को लगभग 866 मिलियन डॉलर (लगभग 7 हजार 216 करोड़ रुपये) की ग्रामीण ब्रॉडबैंड सब्सिडी खारिज कर दी गई. FCC ने  कहा कि स्टारलिंक ये 'साबित नहीं कर पाई कि वो देश के वंचित क्षेत्रों में वादा की गई सर्विस दे सकती' है. रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा दूसरी बार है जब सब्सिडी के लिए स्टारलिंक को इनकार किया गया है. 

इस फैसले पर FCC कमिश्नर ब्रेंडन कैर ने X पर लिखा,

"राष्ट्रपति बाइडन व्हाइट हाउस के मंच पर खड़े हुए और कहा कि एलन मस्क 'देखने लायक हैं.'

जब पूछा गया 'कैसे?', राष्ट्रपति बाइडन ने जवाब दिया 'बहुत सारे तरीके हैं '.

निश्चित रूप से ऐसा है. DOJ (डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस), FAA (फेडरेल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन), FTC (फेडरल ट्रेड कमीशन), NLRB (नेशनल लेबर रिलेशन्स बोर्ड) और SDNY (डिस्ट्रिक्ट कोर्ट फॉर द साउदर्न डिस्ट्रिक्ट ऑफ न्यूयॉर्क) सभी ने कार्रवाई की है.

अब FCC उनमें जुड़ गया है."

मस्क की मां बोलीं- 'बेहद नाराज हूं'

FCC कमिश्नर के ट्वीट पर मेय मस्क ने X पर लिखा,

"मैं एलन मस्क की मां हूं. उनका (एलन मस्क का) मकसद इस दुनिया को एक बेहतर जगह बनाना है. राष्ट्रपति बाइडन उन्हें रोकना चाहते हैं. क्या आपको पता है कि मैं कितनी नाराज हूं? दूसरे देश के लोग एलन पर गर्व करते हैं और अमेरिका के राष्ट्रपति का मकसद नहीं समझते हैं. कृपया मुझे बताएं कि मुझे उन्हें कैसे जवाब देना चाहिए." 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक पांच-सदस्यों वाले FCC में शामिल दो रिपब्लिकन कमिश्नर FCC के इस फैसले से सहमत नहीं हैं. ब्रेंडन कैर उन्हीं दो FCC कमिश्रनरों में शामिल हैं. ब्रेंडन कैर का आरोप है कि बाइडन की शह पर तमाम एजेंसियां एलन मस्क को परेशान कर रही हैं. 

ये भी पढ़ें: दुनियाभर के साइबर क्राइम में इस्तेमाल हुए एलन मस्क और रयान गोसलिंग, चक्कर क्या है?

वीडियो: खर्चा पानी: एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में मिलेगा लाइसेंस ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement