एक क्रिकेटर जिसका जन्म ही वर्ल्ड कप में एक कैच लेने के लिए हुआ था
14 साल पहले आज के दिन ही यह कैच लपका था.
Advertisement

फोटो - thelallantop
नाम ड्वेन लेवरॉक. देखने में लगेगा ही नहीं कि ये कोई क्रिकेटर है. बॉलर से ज्यादा बांउसर दिखने वाला ये क्रिकेटर स्पिन फेंकता था. मगर शरीर इतना भारी कि जब टीम को स्लिप की जरूरत नहीं होती थी तो उसे फील्ड पर कहीं और खड़ा करना मुश्किल हो जाता था. बरमूडा के लिए 32 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने साल 2009 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया. अपना घर चलाने के लिए ड्वेन अब एक जेल की वैन चलाते हैं और अपने एक इंटरव्यू में कहते हैं कि इंडिया के खिलाफ वो मैच और उसमें भी वो कैच लेना उनके जीवन का सबसे खुशनुमा पल था. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ मैच में केविन पीटरसन को स्टंप आउट करना, पुलिस की नौकरी करते हुए अपराधियों को पकड़ने से भी ज्यादा मुश्किल था.👏 WHAT A CATCH. 🎉 WHAT A CELEBRATION.#OnThisDay in 2007, *this* happened! 🙌 pic.twitter.com/FcS0aihADC
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 19, 2019
वीडियो- नारी कांट्रेक्टर: इंडिया का वो कप्तान जिसे गेंद लगी तो 6 दिन बेहोश रहा