The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Dwayne Leverock Bermuda cricke...

एक क्रिकेटर जिसका जन्म ही वर्ल्ड कप में एक कैच लेने के लिए हुआ था

14 साल पहले आज के दिन ही यह कैच लपका था.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
प्रवीण
19 मार्च 2021 (Updated: 19 मार्च 2021, 09:01 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
साल 2007. वेस्टइंडीज में हो रहा था वर्ल्ड कप. यहां एक नई टीम क्वॉलिफाई करके पहुंची थी. टीम का नाम बरमूडा. इस टीम का मैच था इंडिया से. वर्ल्ड कप का 12वां मैच. तारीख़ 19 मार्च 2007. इंडिया की ओपनिंग जोड़ी बैटिंग करने आई. रोबिन उथप्पा और सौरव गांगुली. दूसरे ओवर की पहली गेंद उथप्पा के बल्ले से लगी और स्लिप पर खड़े उस खिलाड़ी के हाथों में समा गई जिसका जन्म ही मानो ये कैच लेने के लिए हुआ था. कैच लेते ही वह प्लेयर पूरे मैदान पर भागा. इतना भागा कि ऐसा लगा जैसे वर्ल्ड कप ही जीत लिया हो. पहले ये वीडियो देख लीजिए: नाम ड्वेन लेवरॉक. देखने में लगेगा ही नहीं कि ये कोई क्रिकेटर है. बॉलर से ज्यादा बांउसर दिखने वाला ये क्रिकेटर स्पिन फेंकता था. मगर शरीर इतना भारी कि जब टीम को स्लिप की जरूरत नहीं होती थी तो उसे फील्ड पर कहीं और खड़ा करना मुश्किल हो जाता था. बरमूडा के लिए 32 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने साल 2009 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया. अपना घर चलाने के लिए ड्वेन अब एक जेल की वैन चलाते हैं और अपने एक इंटरव्यू में कहते हैं कि इंडिया के खिलाफ वो मैच और उसमें भी वो कैच लेना उनके जीवन का सबसे खुशनुमा पल था. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ मैच में केविन पीटरसन को स्टंप आउट करना, पुलिस की नौकरी करते हुए अपराधियों को पकड़ने से भी ज्यादा मुश्किल था.
वीडियो- नारी कांट्रेक्टर: इंडिया का वो कप्तान जिसे गेंद लगी तो 6 दिन बेहोश रहा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement