The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Dubai princess launches perfum...

इंस्टा पर तलाक देने वाली दुबई की राजकुमारी ने परफ्यूम लॉन्च किया, नाम पति को बहुत चुभेगा

राजकुमारी शेखा महरा दुबई के शासक मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Mohammed bin Rashid Al Maktoum) की बेटी हैं.

Advertisement
divorce perfume
राजकुमारी ने एक अपना नया परफ्यूम लॉन्च किया है. इसका नाम है 'डिवोर्स' .
pic
मनीषा शर्मा
11 सितंबर 2024 (Published: 09:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दुबई की राजकुमारी शेखा महरा मोहम्मद राशिद अल मकतूम (Shaikha Mahra Mohammed Rashed Al Maktoum). इन्होंने जुलाई में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने पति को तलाक दिया था. अब राजकुमारी ने अपना नया परफ्यूम लॉन्च किया है जिसका नाम उन्होंने तलाक के नाम पर रखा है. बोले तो इस इत्र का नाम है ‘डिवोर्स’. लॉन्च से पहले इसका एक टीजर भी सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

राजकुमारी शेखा दुबई के शासक मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Mohammed bin Rashid Al Maktoum) की बेटी हैं. 'डिवोर्स' परफ्यूम के टीजर में राजकुमारी ने माहरा एम 1 ब्रांड के बारे में बताया है. इसमें एक चिकनी काली बोतल दिखाई देती है. इस पर 'डिवोर्स' लिखा हुआ है. वीडियो में टूटे हुए कांच, काली पंखुड़ियों और एक काले पैंथर के सीन दिखाए गए हैं.

इंस्टाग्राम पर पति को दिया था 3 तलाक

शेखा महरा ने इंस्टाग्राम पर अपने पति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम (Sheikh Mana bin Mohammed bin Rashid bin Mana Al Maktoum) को तलाक दिया था. राजकुमारी ने 16 जुलाई को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में तलाक की घोषणा की और अपने पति पर बेवफाई का आरोप लगाया था. पोस्ट में लिखा है,

"डियर पति, चूंकि आप अन्य साथियों के साथ व्यस्त हैं, इसलिए मैं तलाक की घोषणा करती हूं. मैं आपको तलाक देती हूं, मैं आपको तलाक देती हूं, और मैं आपको तलाक देती हूं. अपना ख्याल रखना. आपकी पूर्व पत्नी."

शेखा महरा ने मई 2023 में उद्योगपति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से शादी की थी. एक साल बाद उनकी बेटी का जन्म हुआ. जून में, शेखा महरा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी. जिसमें वह अपनी बच्ची को गोद में लिए हुए दिख रही थीं. उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था,

"सिर्फ हम दोनों."

लोगों ने क्या कहा?

परफ्यूम के नाम पर एक यूजर ने लिखा,

"मुझे जानना है कि इसकी खुशबू कैसी है? विश्वासघात जैसी?"

instagram ss
इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट

@basmaissalem नाम की यूजर ने लिखा,

"मुझे लगता है इसका नाम का बदला होना चाहिए."

instagram ss
इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट

वीरभद्र कुमार नाम के यूजर ने लिखा,

"दुकान में इस परफ्यूम को मांगना कैसे है? मुझे 'डिवोर्स' चाहिए."

instagram ss
इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट


इस्लामी कानून में, तत्काल तलाक की प्रथा को "तलाक-ए-बिद्दत" कहा जाता है. जिसमें एक साथ में तीन बार "तलाक" बोल कर विवाह को तुरंत समाप्त कर दिया जाता है.

वीडियो: "तलाक नहीं, 'ख़ुला' हुआ है" सानिया के पिता ने बताया- टूट गई शादी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement