The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • dubai drivers of luxury cars fined 11 lakh by police making stunt video of Aura Farming

कार स्टंट से 'Aura Farming' करने चले थे, पुलिस ने गाड़ी तो जब्त की ही, 11-11 लाख का जुर्माना भी ठोका

ऑरा फार्मिंग वाले ट्रेंड पर वीडियो बनाना दुबई में दो लोगों को भारी पड़ गया है. गाड़ी पर स्टंट कर वीडियो बनाने वाले इन लोगों पर वहां की पुलिस ने 11-11 लाख का जुर्माना लगाया है.

Advertisement
aura farming
दुबई में स्टंट करने वालों पर लग गया फाइन
pic
राघवेंद्र शुक्ला
8 अगस्त 2025 (Updated: 8 अगस्त 2025, 11:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aura Farming सोशल मीडिया वालों के हाथ में लगा नया खेल है. ‘कूल दिखने के लिए’ कई लोग अलग-अलग तरह के स्टंट करते वीडियो बनाकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहे हैं. लाइक और शेयर पाने के चक्कर में ऐसा स्टंट करना दुबई में दो लोगों को भारी पड़ गया. यहां पुलिस ने ‘ऑरा फार्मिंग’ करने वाले दो सोशल मीडिया यूजर्स की लग्जरी गाड़ियां जब्त कर लीं. उन पर 11-11 लाख रुपये का फाइन भी ठोका गया है. 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई पुलिस ने ये कार्रवाई तब की है जब आरोपियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. एक वीडियो में ड्राइवर अपनी चलती कार के हुड पर चढ़कर वीडियो बनाते हुए अपने हाथों को इधर-उधर हिला रहा था, जैसे पैडल मार रहा हो. दूसरे वीडियो में एक दूसरा ड्राइवर चलती कार के बोनट के अंदर चढ़ गया. 

ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया के जरिए दुबई पुलिस के पास पहुंच गए. ट्रैफिक विभाग के एक्टिंग डायरेक्टर ब्रिगेडियर बिन सुवैदान ने बताया, 

ऐसी लापरवाह हरकत न सिर्फ ड्राइवर के लिए बल्कि और लोगों की जान के लिए खतरा है. ये ट्रैफिक कानूनों का साफ उल्लंघन है और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पुलिस ने दोनों स्टंटबाजों की कारें जब्त कर ली हैं और हर ड्राइवर पर 50-50 हजार दिरहम यानी तकरीबन 11.93 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. 

ब्रिगेडियर बिन सुवैदान के मुताबिक, दुबई में पुलिस ऐसे स्टंट्स पर जीरो टॉलरेन्स दिखाती है क्योंकि पब्लिक रोड स्टंट करने की जगह नहीं है. सोशल मीडिया पर ऐसे खतरनाक काम को बढ़ावा देना बिल्कुल गलत है.

बता दें कि ऑरा फार्मिंग के नाम पर सोशल मीडिया पर कई तरह के स्टंट वाले कॉन्टेंट की बाढ़ आई है. क्या आप जानते हैं कि ये चीज है क्या?

'ऑरा फार्मिंग' की असली जड़ दरअसल, एक वायरल वीडियो क्लिप में है, जिसमें एक इंडोनेशियाई लड़का नाव पर खड़ा होकर एक गाने पर धीरे-धीरे झूम रहा है. उसका सीरियस चेहरा, स्मूद मूवमेंट्स और एकदम रिलैक्स्ड अंदाज ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. उसकी कूलनेस लोगों को पसंद आई और देखने वालों ने मजाक में कॉमेंट किया कि वह 'ऑरा फार्मिंग' कर रहा है. 

लोगों को ये अंदाज पसंद आया तो दुनिया भर के लोग अपने-अपने तरीके से इसकी नकल करने लगे.  

वीडियो: संसद में आज: राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर सरकार की क्या प्रतिक्रिया आई? प्रियंका गांधी ने पूछे तीखे सवाल

Advertisement