The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump Says Trade Negotiation is in Process After Announcing Tariff and Penalty on India

25 प्रतिशत टैरिफ और पेनल्टी लगाने के बाद, ट्रंप ने भारत को राहत देने वाली बात की है

Donald Trump ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और अतिरिक्त पेनल्टी लगाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि भारत पर पेनल्टी लगेगी क्योंकि वो रूस से लगातार सैन्य उपकरण खरीद रहा है. इसके बाद उन्होंने राहत देने वाली बात बोली, जिससे ट्रेड डील की उम्मीद जग रही है.

Advertisement
Modi With Trump
ट्रंप ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच बातचीत चल रही है. (फाइल फोटो: Reuters)
pic
रवि सुमन
31 जुलाई 2025 (Updated: 31 जुलाई 2025, 12:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और अतिरिक्त पेनल्टी लगाने के बाद, डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump Tariff) ने कहा है कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौते के लिए बातचीत जारी है. 30 जुलाई को वाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान उन्होंने कहा, ‘भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है, लेकिन इस पर बातचीत हो रही है. हम अभी उनसे बात कर रहे हैं.’ ट्रंप ने जिस तरह से कुछ घंटे पहले भारत पर 25 परसेंट टैरिफ और  पेनल्टी लगाने की बात कही, उसे देखते हुए उनकी ये बात राहत देने वाली है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस दौरान भारत को अमेरिका विरोधी गुटों के साथ जोड़ा और कहा,

भारत का टैरिफ रेट 175 प्रतिशत या उससे भी अधिक था…

उनके पास BRICS है, जो मूल रूप से उन देशों का समूह है जो अमेरिका विरोधी हैं, और भारत इसका सदस्य है.

ये डॉलर पर हमला है, और हम किसी को भी डॉलर पर हमला नहीं करने देंगे. ये आंशिक रूप से BRICS का मामला है, और आंशिक रूप से व्यापार का. ये व्यापार में होने वाला घाटा है. हमारा घाटा बहुत ज्यादा था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र किया

डॉनल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा,

जैसा कि आप जानते हैं, प्रधानमंत्री मोदी मेरे मित्र हैं, लेकिन वो हमारे साथ व्यापार के लिहाज से बहुत ज्यादा कुछ नहीं करते.

रुस के साथ व्यापार से ट्रंप को आपत्ति

इससे पहले ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और अतिरिक्त पेनल्टी लगाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि भारत पर पेनल्टी लगेगी क्योंकि वो रूस से लगातार सैन्य उपकरण खरीद रहा है. 

ये भी पढ़ें: ट्रंप ने भारत पर टैरिफ और पेनल्टी लगाई, लेकिन पाकिस्तान के साथ बड़ी डील कर ली

भारत सरकार की प्रतिक्रिया

ट्रंप के फैसले की विपक्षी नेताओं ने निंदा की, तो सत्तारूढ़ नेताओं ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. मामले पर भारत सरकार ने भी अपना रुख साफ किया है. 30 जुलाई को जारी PIB की एक प्रेस रिलीज में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा,

सरकार ने द्विपक्षीय व्यापार के विषय पर अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान का संज्ञान लिया है. सरकार इसके संभावित प्रभावों का अध्ययन कर रही है. भारत और अमेरिका पिछले कुछ महीनों से एक निष्पक्ष, संतुलित और आपसी तौर पर फायदेमंद व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत कर रहे हैं. हम इस उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध हैं.

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि सरकार अमेरिका के साथ एक सफल व्यापार समझौते तक पहुंचने के लिए बात कर रही है. मंत्रालय ने ये भी साफ किया है कि जैसे ब्रिटेन के साथ व्यापार समझौते में सफलता मिली थी, उसी तरह अमेरिका के साथ भी समझौता करने की दिशा में काम किया जा रहा है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के बीच डॉनल्ड ट्रंप का झटका, सरकार अब क्या करेगी?

Advertisement