The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump says, India doing...

डोनल्ड ट्रंप ने की इंडिया की तारीफ, कांग्रेस बोली- 'संघी है'

अमेरिका के रिपब्लिकन प्रेसिडेंट कैंडिडेट बनने की रेस में सबसे आगे हैं ट्रंप. मुस्लिम विरोध के लिए बदनाम हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
डोनल्ड ट्रंप को कांग्रेस ने कहा 'संघी'
pic
कुलदीप
27 जनवरी 2016 (Updated: 27 जनवरी 2016, 07:19 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
डोनल्ड ट्रंप अमेरिका के रिपब्लिकन प्रेसिडेंट उम्मीदवार बनने की रेस में सबसे आगे हैं. अपने मुस्लिम विरोधी एजेंडे के लिए पूरी दुनिया में बदनाम हैं. उन्होंने पहली बार भारत के बारे में कुछ कहा है और इस पर तुरंत बवाल हो गया है. सोमवार को एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, 'भारत अच्छा कर रहा है, लेकिन कोई इस बारे में बात नहीं कर रहा.' चुनावी कैंपेन के बीच ट्रंप ने पहली बार इंडिया के बारे में अपनी राय जाहिर की है. जबकि चीन, मेक्सिको और जापान जैसे देशों के वह खुले आलोचक हैं.
ट्रंप के शब्द थे, 'वह चीन की शुरुआत थी. वह इंडिया की शुरुआत थी, जब इंडिया... बाय द वे, इंडिया बहुत अच्छा कर रहा है. कोई इस बारे में बात नहीं कर रहा.'
ट्रंप के इस बयान से कांग्रेस को बड़ी चोट पहुंची है. शीला दीक्षित के लाडले संदीप दीक्षित ने तो ट्रंप को डायरेक्ट 'संघी' बोल दिया है. https://twitter.com/ANI_news/status/692195564910428161 उन्होंने कहा, 'डोनल्ड ठीक उसी तरह की सोच रखते हैं, जैसी RSS. उन्होंने कहा कि ये वे लोग हैं जो बराबरी के बुनियादी अधिकार का विरोध करते हैं.' चलिए संघ की सोच तो जो भी हो, हम ट्रंप की सोच उनके बयानों के जरिये आपको बताए देते हैं.
''अमेरिका में मुसलमानों की एंट्री बैन कर देनी चाहिए. यह बैन तब तक जारी रहना चाहिए जब तक देश के प्रतिनिधियों को ये समझ न आ जाए, जब तक देश के प्रतिनिधियों को ये समझ नहीं आ जाए कि क्या हो रहा है. मैं अमेरिका में सभी मुसलमानों के रहने पर डिबेट कराना चाहता हूं.'' Trump1
https://twitter.com/realDonaldTrump/status/668457318267400193 https://twitter.com/realDonaldTrump/status/674934005725331456 https://twitter.com/realDonaldTrump/status/674924540347195392 https://twitter.com/realdonaldtrump/status/683277309969694720

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement