The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump called Xi Jinping...

टैरिफ वॉर पर चीन ने दिखाए तेवर तो नरम पड़े ट्रंप, बोले- 'जिनपिंग तो बहुत स्मार्ट हैं'

ट्रंप ने आगे कहा कि वे मानते हैं कि शी जिनपिंग (अमेरिका के साथ) एक समझौता करना चाहते हैं और ये जल्द ही होने वाला है. ट्रंप ने दावा किया, “हमें एक समय पर फोन कॉल आएगा और सब कुछ तैयार हो जाएगा.”

Advertisement
Donald Trump, Xi Jinping
US प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप (बाएं) ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (दाएं) को 'स्मार्ट मैन' कहा. (X/PTI)
pic
मौ. जिशान
10 अप्रैल 2025 (Published: 09:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप रेसिप्रोकल टैरिफ के मुद्दे पर बैकफुट पर हैं. उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को एक 'बुद्धिमान व्यक्ति' बताया है. यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब दोनों देशों के बीच 'ट्रेड वॉर' ने पूरी दुनिया की इकोनॉमी को गहरे संकट में डाल दिया है. ट्रंप ने चीन पर ना केवल 125 फीसदी टैरिफ लगाया, बल्कि उस पर आरोप भी लगाया कि वो अमेरिका और अन्य देशों के साथ ट्रेड में गलत तरीके से फायदा उठा रहा है. इस पर चीन की तरफ से भी कड़ा बयान आया है.

पहले ट्रंप की बात करते हैं. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, वाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा,

“मुझे लगता है कि राष्ट्रपति शी एक ऐसे व्यक्ति हैं जो यह जानते हैं कि क्या करना चाहिए. वे एक बहुत स्मार्ट आदमी हैं. वे अपने देश से बहुत प्यार करते हैं. ये मैं अच्छी तरह जानता हूं. मैं उन्हें बहुत अच्छे से जानता हूं.”

ट्रंप ने आगे कहा कि वे मानते हैं कि शी जिनपिंग (अमेरिका के साथ) एक समझौता करना चाहते हैं और ये जल्द ही होने वाला है. ट्रंप ने दावा किया, “हमें एक समय पर फोन कॉल आएगा और सब कुछ तैयार हो जाएगा.”

इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि यह समझौता ना सिर्फ अमेरिका, बल्कि पूरी दुनिया और मानवता के लिए एक बड़ा फायदेमंद कदम साबित होगा.

चीन की कड़ी प्रतिक्रिया

उधर अमेरिका की तरफ से 125 फीसदी टैरिफ लगाए जाने पर चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने साफ किया है कि वो बातचीत चाहता है, लेकिन यह बातचीत दोनों देशों के बीच आपसी सम्मान और समानता के आधार पर होनी चाहिए. चीन की कॉमर्स मिनिस्ट्री की प्रवक्ता हे योंगकियान ने कहा,

"अगर अमेरिका बात करना चाहता है, तो हमारे दरवाजे खुले हैं, लेकिन यह बातचीत आपसी सम्मान और समानता पर आधारित होनी चाहिए. दबाव, धमकी और ब्लैकमेल चीन के साथ डील करने का सही तरीका नहीं है."

चीन ने यह भी चेतावनी दी कि 'ट्रेड वॉर' में कोई भी जीतने वाला नहीं होता है और अगर अमेरिका अपनी जिद पर अड़ा रहता है, तो चीन अपने कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा.

इससे पहले ट्रंप ने चीन पर 125 फीसदी तक टैरिफ लगाने का एलान किया था. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट में लिखा था,

"मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के चीन पर लगाए जाने वाले टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी कर रहा हूं, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा. उम्मीद है कि जल्द ही चीन को किसी समय यह एहसास हो जाएगा कि अमेरिका और अन्य देशों को लूटने के दिन अब टिकाऊ या स्वीकार्य नहीं हैं."

इससे पहले ट्रंप ने चाइनीज इंपोर्ट पर 104 फीसदी तक टैरिफ बढ़ाने का फैसला किया था. चीन ने भी पलटवार करते हुए अमेरिका से आने वाले सामानों पर टैरिफ 34 फीसदी से बढ़ाकर 84 फीसदी करने का एलान किया था.

वीडियो: खर्चा-पानी: रेपो रेट क्या होता है और इससे बैंकों को क्या फायदा होता है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement