The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump Announces 26 Perc...

ट्रंप ने भारत पर लगाया 27 प्रतिशत टैरिफ, दुनिया के अलग-अलग देशों पर लगा 49 प्रतिशत तक का टैक्स

US Tariffs: अमेरिका ने भारत पर 27 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है. जो पूरी तरह रेसिप्रोकल नहीं है. ये टैरिफ 10 प्रतिशत बेस ड्यूटी से अलग होगा.

Advertisement
Donald Trump
टैरिफ की घोषणा करते ट्रंप. (तस्वीर: AP)
pic
रवि सुमन
3 अप्रैल 2025 (Updated: 4 अप्रैल 2025, 04:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने टैरिफ (Donald Trump Announces Tariffs) को लेकर नई योजना की स्पष्ट घोषणा कर दी है. उन्होंने भारत पर 27 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है. साथ ही चीन पर 34 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया है. ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने ‘दयालुता’ भरा रुख अपनाया है. क्योंकि उन्होंने अमेरिका पर लगाए जाने वाले टैरिफ का करीब आधा टैक्स ही लगाया है. ट्रंप ने इसे ‘डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ’ कहा है. वाइट हाउस के मुताबिक, भारत अमेरिका पर 52 प्रतिशत का टैरिफ लगाएगा.

ये टैरिफ सभी अमेरिकी आयातों पर 10 प्रतिशत बेस ड्यूटी के बाद देने हैं. अमेरिका ने यूरोपीय संघ पर 20 प्रतिशत, ब्रिटेन पर 10 प्रतिशत और जापान पर 24 प्रतिशत शुल्क लगाया है. ट्रंप ने कहा कि विदेश में बने सभी ऑटोमोबाइल पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगेगा. हालांकि, वाइट हाउस ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि ये टैरिफ अलग-अलग इंडस्ट्री में कैसे लागू होंगे.

कब से लागू होगा नया टैरिफ?

वाइट हाउस ने बताया कि सभी आयातों पर 10 प्रतिशत बेस ड्यूटी का टैरिफ 5 अप्रैल की सुबह 9:30 बजे लागू होगा. इसके अलावा हर देश पर अलग-अलग लगाया गया टैरिफ 9 अप्रैल की सुबह 9:30 बजे से लागू होगा.

  • बेस ड्यूटी- 10 प्रतिशत- 5 अप्रैल, सुबह 9:30 (भारतीय समयानुसार).
  • रेसिप्रोकल टैरिफ- 26 प्रतिशत- 9 अप्रैल, सुबह 9:30 (भारतीय समयानुसार).

वाइट हाउस के X पोस्ट में बताया गया था कि भारत पर 26 प्रतिशत का टैरिफ लगा है. लेकिन बाद में जानकारी मिली कि ये 27 प्रतिशत है. अन्य देशों पर लगा टैरिफ-

US Tariff
वाइट हाउस का एक्स पोस्ट.

ये भी पढ़ें: इंडिया-यूएस ट्रेड डील फाइनल स्टेज में, ट्रंप का दावा- भारत टैरिफ कम करने को तैयार

डॉनल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

2 अप्रैल की तारीख को 'लिबरेशन डे' की घोषणा करते हुए ट्रंप ने टैरिफ दरों का एलान किया. उन्होंने इसे अमेरिकी इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक बताया. व्हाइट हाउस में उन्होंने कहा,

अमेरिका को दशकों से उसके ट्रेड पार्टनर्स ने लूटा है. हम उनसे लगभग आधा टैरिफ लेंगे जो वो हमसे वसूल रहे हैं, इसलिए टैरिफ पूरी तरह रेसिप्रोकल नहीं होंगे.

अमेरिका ने दुनिया के देशों पर 49 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाया है. सबसे अधिक टैरिफ (49 प्रतिशत) कंबोडिया पर लगाया गया है. लाओस पर 48 प्रतिशत और मेडागास्कर पर 47 प्रतिशत का टैक्स लगा है.

वीडियो: दुनियादारी: अमेरिका किन देशों पर लगाएगा टैरिफ? क्या ट्रेड वॉर रुकेगा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement