The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • donald trump announces 25 percent tariff on indian goods from august 1

डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाया, 'दोस्त' बताकर पेनल्टी की धमकी भी दी

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने पोस्ट में लिखा, “याद रखें, भारत हमारा दोस्त है. लेकिन पिछले कुछ सालों में हमने उनके साथ अपेक्षा से कम व्यापार किया है, क्योंकि वे बहुत ज़्यादा टैरिफ लगाते हैं. दुनिया के किसी भी देश की तुलना में भारत में सबसे कठोर व्यापार बाधाएं हैं.”

Advertisement
donald trump announces 25 percent tariff on indian goods from august 1
डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान कर दिया है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
30 जुलाई 2025 (Updated: 30 जुलाई 2025, 07:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान कर दिया है. साथ ही पेनल्टी लगाने की भी जानकारी दी है. हालांकि कितनी पेनल्टी ये उन्होंने नहीं बताया. डॉनल्ड ट्रंप ने 30 जुलाई को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा कि अमेरिका 1 अगस्त से भारत के सभी उत्पादों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाएगा. उन्होंने आगे लिखा कि अमेरिका का भारत के साथ व्यापार घाटा बहुत बड़ा है. उन्होंने आरोप के लहजे में लिखा कि भारत रूस से लगातार सैन्य उपकरण खरीद रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने पोस्ट में लिखा, “याद रखें, भारत हमारा दोस्त है. लेकिन पिछले कुछ सालों में हमने उनके साथ अपेक्षा से कम व्यापार किया है, क्योंकि वे बहुत ज़्यादा टैरिफ लगाते हैं. दुनिया के किसी भी देश की तुलना में भारत में सबसे कठोर व्यापार बाधाएं हैं.”

ट्रंप ने आगे लिखा, "भारत हमेशा से अपने अधिकतर सैन्य उपकरण रूस से खरीदता है. चीन की तरह, रूस का सबसे बड़ा ऊर्जा (ENERGY) का खरीदार है. वह भी ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस, यूक्रेन से युद्ध रोके. यह सब ठीक नहीं है! इसलिए भारत को एक अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ के अलावा पेनल्टी भी देनी होगी."

एक अलग पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का भारत के साथ व्यापार घाटा बहुत अधिक है.

टैरिफ के मुद्दे पर डॉनल्ड ट्रंप लगातार धमकाते रहे हैं. उन्होंने कहा था कि अगर 1 अगस्त तक भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील नहीं होती है तो वे भारत पर 20 से 25 फीसदी तक टैरिफ लगा देंगे. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक मंगलवार को भी ट्रंप ने इसके संकेत दिए थे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि उन्हें लगता है कि भारत अच्छा दोस्त है, लेकिन उसने लगभग हर देश से ज़्यादा टैरिफ वसूले हैं. ट्रंप ने आगे कहा कि यह अब नहीं चल सकता. भारत पर अधिक टैरिफ लगाया जा सकता है.

डॉनल्ड ट्रंप के इस 25 प्रतिशत टैरिफ का असर अब शेयर बाजार में दिखाई दे सकता है. आशंका है कि इससे भारतीय शेयर बाजार धड़ाम हो सकता है.

वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर भारत को धमकाया, ट्रेड डील गरारी कहां अटक गई?

Advertisement