दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वालों को रोहित गदारा ने बताया 'शहीद', सनातन से जोड़ धमकी भी दी
रोहित गोदारा के नाम से आई फेसबुक पोस्ट में कहा गया है कि एनकाउंटर का बदला लिया जाएगा.
.webp?width=210)
एक्ट्रेस दिशा पटानी के बरेली स्थित घर पर हमला करने वाले यूपी पुलिस के एनकाउंटर में ढेर हुए. अब गैंगस्टर रोहित गोदारा ने धमकी दी है कि जिन्होंने भी उन्हें (हमलावर) को मारा है, उनको छोड़ा नहीं जाएगा. गोदारा ने एनकाउंटर में मारे गए हमलावरों को ‘शहीद’ बताया. कुख्यात गैंगस्टर के नाम से आई फेसबुक पोस्ट में लिखा है,
आज ये जो एनकाउंटर हुआ है, ये हमारे लिए जीवन की बहुत बड़ी क्षति है. मैं आपको बता दूं, ये जो न्यूज़ चैनल वाले न्यूज़ चला रहे हैं ना कि ढेर हुए, ये ढेर नहीं शहीद हुए हैं. इन भाइयों ने धर्म के लिए अपना बलिदान दिया है. अरे कुछ तो शर्म करो. एक मुंह से सनातन सनातन चिल्लाते हो, और जो सनातन के लिए लड़ाई लड़े, उसको मार दिया जाता है. ये इंसाफ नहीं है. ये जितने भी सनातन धर्म का नाम लेकर घूम रहे हैं, ये सिर्फ अपनी रोटी सेक रहे हैं.
ये एनकाउंटर नहीं सनातन की हार हुई है. धर्म के लिए लड़ने वालों को इस हिंदुस्तान में मार दिया जाता है. अगर तुम इतने सच्चे हो तो उठाओ मुद्दा. हमारे शहीद भाइये को दिलाओ इंसाफ. बाकी मैं पूरे देश को बता देना चाहता हूं कि ये सनातन धर्म की आड़ में एक धंधा चला हुआ है. सभी देशवासी इनसे सावधान रहें. और हम अगर धर्म के लिए लड़ सकते हैं तो हमारे शहीद भाइयों के लिए, हम वो काम कर सकते हैं, जिसकी ये कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. और इसमें जिसका भी हाथ है वो कितना भी पैसे वाला हो या पावर वाला हो. वक्त लग सकता है, माफी नहीं है.

12 सितंबर को बरेली में अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर दो हमलावरों (अरुण और रविंद्र) ने फायरिंग की थी. पुलिस ने इस मामले में बड़ी जानकारी दी है. उसके मुताबिक जिन दो शूटरों को मुठभेड़ में मारा गया था, उनके पास से तुर्की बनी ज़िगाना पिस्तौल और ऑस्ट्रियन ग्लॉक पिस्तौल बरामद हुई हैं. यही ज़िगाना मॉडल पहले भी गैंगस्टर अतीक अहमद और गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल हुआ था. यह पिस्तौल पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए और नेपाल के कार्गो रास्ते से भारत में लाई जाती है.
इंडिया टुडे के अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े पांच शूटर शामिल थे. रोहित गोदारा गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर अपना गैंग चला रहा है. पुलिस ने बताया कि ज़िगाना और ग्लॉक पिस्तौल दोनों ही मृत शूटरों के पास गाज़ियाबाद से बरामद हुईं.
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, नेपाल से आने वाली ज़िगाना पिस्तौल की कीमत करीब 6 लाख रुपये तक होती है, जबकि पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा लाई जाने वाली पिस्तौल लगभग 4 लाख रुपये में मिलती है, इसलिए उसकी मांग ज़्यादा है.
ज़िगाना पिस्तौल को अपराधियों में इसलिए पसंद किया जाता है क्योंकि यह हल्की होती है, एक बार में 15 गोलियां चला सकती है और जल्दी गर्म नहीं होती
वीडियो: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात शूटर एनकाउंटर में ढेर