‘लल्लनटॉप बैठकी’ में इस बार हमारे मेहमान हैं क्रिकेटर उन्मुक्त चंद. कभी भारतीयक्रिकेट का उभरता सितारा कहे जाने वाले उन्मुक्त का करियर वक्त के साथ अचानक ढलानपर क्यों आ गया? क्यों उन्हें बार-बार बेंच पर बैठाया गया? अच्छे प्रदर्शन केबावजूद टीम से बाहर क्यों किया गया? क्या वाकई कोई अंदरूनी साज़िश थी? इन सब केपीछे कौन था? ब्रेट ली की वो एक गेंद, क्या सच में उन्मुक्त के पूरे करियर पर भारीपड़ गई? उन्होंने बताया कि सिर्फ 28 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट से रिटायरमेंटलेने का फैसला कितना मुश्किल था. फिर अमेरिका जाकर खेलने का सपना कैसे बना और वहांभी टीम में जगह क्यों नहीं मिली? इन सब सवालों पर उन्मुक्त चंद ने खुलकर बातचीत की.पूरी बातचीत सुनने के लिए देखें बैठकी का ये एपिसोड.