एशिया कप 2025 विवाद, जब पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी गद्दाफ़ी स्टेडियम में प्रेसकॉन्फ्रेंस की तैयारी कर रहे थे. भारत-पाकिस्तान के बीच हाथ मिलाने के विवाद कोलेकर आईसीसी के साथ तनाव के बीच पाकिस्तानी टीम ने यूएई के खिलाफ अपना मैच स्थगितकरने की खबरें आईं. टीम होटल में क्यों रुकी? पीसीबी की क्या मांगें हैं? और एशियाकप 2025 में पाकिस्तान की भागीदारी के लिए आगे क्या है? सबकुछ जानने के लिए देखेंलल्लनटॉप न्यूजरूम का ये वीडियो.