पॉप कल्चर में तेज़ी से प्रसिद्धि पाने वाली हॉलीवुड स्टार सिडनी स्वीनी जल्द हीबॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. खबरों के अनुसार, एक बड़े भारतीय प्रोडक्शन हाउसने उन्हें एक फिल्म के लिए 45 मिलियन पाउंड (₹540 करोड़) का भारी-भरकम ऑफर दिया है,जिसमें वह एक अमेरिकी स्टार की भूमिका निभाएंगी जो एक भारतीय सेलिब्रिटी के प्यारमें पड़ जाती है. 2026 में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग न्यूयॉर्क, पेरिस, लंदन औरदुबई जैसे वैश्विक स्थानों पर की जाएगी, जिसका उद्देश्य दुनिया भर के दर्शकों कोआकर्षित करना है. क्या है पूरी खबर, जानने के लिए देखें वीडियो..