'ममता बनर्जी का पिता कौन?' पूछने वाले दिलीप घोष को BJP ने नोटिस भेजा, पता है क्या कहा?
TMC ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में BJP नेता और BJP कैंडिडेट दिलीप घोष कह रहे हैं, 'ममता तय कर लें कि उनके पिता कौन हैं. सिर्फ़ किसी की बेटी बनना अच्छा नहीं है...' अब इसको लेकर BJP अध्यक्ष JP Nadda ने दिलीप को नोटिस जारी कर दिया है. क्या हुआ है इस मामले में?

लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले BJP नेता दिलीप घोष (Dilip Ghosh) के बयान पर सियासी गर्मी बढ़ गई है. दरअसल, दिलीप घोष का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो ममता बनर्जी के पिता को लेकर सवाल उठा रहे हैं. कह रहे हैं कि ममता तय करें कि वो किसकी बेटी हैं. अब इसको लेकर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिलीप घोष को एक नोटिस जारी किया है. इसमें दिलीप घोष से ममता बनर्जी पर उनकी टिप्पणी के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है (Nadda seeks clarification from Dilip Ghosh). BJP ने स्पष्टीकरण मांगते हुए लिखा,
"आपकी (दिलीप घोष की) टिप्पणी अशोभनीय, असंसदीय और हमारी पार्टी की परंपरा के ख़िलाफ़ है. पार्टी इस तरह की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करती है."

इससे पहले, TMC ने ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ की गई इस विवादास्पद टिप्पणी को लेकर दिलीप घोष के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की थी. TMC का कहना है कि BJP नेता दिलीप घोष का व्यक्तिगत कमेंट आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.
दरअसल, TMC ने 26 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया. TMC ने लिखा,
“BJP नैतिक दिवालियापन की सबसे गंदी गहराइयों में डूब गई है. ये बिल्कुल स्पष्ट है कि घोष के मन में बंगाल की महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है. चाहे वह हिंदू धर्म की प्रतिष्ठित देवी हों या भारत की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री हों.”
इस वीडियो में बीजेपी नेता दिलीप घोष ममता बनर्जी पर कमेंट करते दिख रहे हैं. दिलीप वीडियो में कहते हैं,
"दीदी गोवा जाती हैं और कहती हैं, 'मैं गोवा की बेटी हूं', फिर त्रिपुरा जाती हैं और कहती हैं, 'मैं त्रिपुरा की बेटी हूं. तय कर लें कि आपका पिता कौन है. सिर्फ़ किसी की बेटी बनना अच्छा नहीं है."
ये भी पढ़ें -दिलीप घोष ने अमित शाह को ‘संत’ क्यों नहीं कहा?
इसके बाद से ही BJP और TMC के बीच घमासान मचा हुआ है. इस वीडियो को लेकर दिलीप घोष के ख़िलाफ़ लोकसभा चुनाव लड़ रहे कीर्ति आजाद ने भी BJP पर हमला किया है. कीर्ति आज़ाद का कहना है कि घोष की अभद्र टिप्पणी से एक नारी का अपमान हुआ है. आज़ाद ने दिलीप घोष की मानसिक स्थिति पर ही सवाल उठा दिया है. साथ ही उन्हें किसी अस्पताल में जाकर इलाज करवाने की सलाह दे दी है. कीर्ति आज़ाद बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर सीट से TMC के लोकसभा उम्मीदवार हैं. दिलीप घोष इसी सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं.
वीडियो: बंगाल BJP के शुभेंदु अधिकारी और दिलीप घोष मॉर्निंग वॉक पर क्यों भिड़े?