The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Dil Bechara trailer starring S...

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर रुला देगा!

“जन्म कब लेना है और मरना कब है? ये हम डिसाइड नहीं कर सकते. पर कैसे जीना है वो हम डिसाइड कर सकते हैं.”

Advertisement
Img The Lallantop
फिल्म 'दिल बेचारा' के तीन अलग-अलग सीन्स में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी.
pic
श्वेतांक
6 जुलाई 2020 (Updated: 6 जुलाई 2020, 12:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर आ गया है. 14 जून को सुशांत अपने मुंबई वाले घर में मृत पाए गए थे. इसलिए ये उनके करियर की फाइनल फिल्म होगी. उस आदमी को इस ट्रेलर में देखना, अपने आप में काफी इमोशनल करने वाली बात है. लेकिन इमोशनल होने बैठेंगे, तो बाकी बात रह जाएगी. इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं 'दिल बेचारा' से जुड़ी 5 क्विक और ज़रूरी बातें.
फिल्म की कहानी
2012 में आई जॉन ग्रीन के नॉवल ‘द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स’ पर उसी नाम से हॉलीवुड फिल्म बनी. उसकी हिंदी रीमेक. जमशेदपुर में किज़ी बासु नाम की एक लड़की रहती है. उसे थायरॉयड कैंसर है. किज़ी की मुलाकात इमैनुएल राजकुमार जूनियर नाम के लड़के से होती है. मैनी के नाम से बुलाए जाने वाले इस लड़के को ऑस्टीओसारकोमा (एक किस्म का बोन कैंसर) छूकर निकल चुका है. किज़ी अपनी लाइफ को लेकर दुखी रहती है क्योंकि उसके पास ज़्यादा वक्त नहीं है और मैनी खुशमिजाज़ है. दोनों की दोस्ती होती है और फिर बात दोस्ती से आगे निकल जाती है. किज़ी मरने से पहले पेरिस जाना चाहती है. मैनी उसके साथ पेरिस जाता है. लेकिन मैनी की अपनी अलग कहानी चल रही है. उसका कैंसर किसी तरह वापस आ जाता है या शायद कभी खत्म ही नहीं हुआ था. अब इस कपल में होड़ इस बात की है, पहले ये कैंसर किसकी जान लेता है.
फिल्म के एक सीन में सुशांत और संजना.
फिल्म के एक सीन में सुशांत और संजना.

ट्रेलर कैसा है?
अब ये सबसे नगण्य सवाल है, जिसका जवाब किसी को नहीं चाहिए. लोग इसे सुशांत की आखिरी फिल्म मानकर देखेंगे. और यकीन करिए, वो निराश नहीं होंगे. पिछले 1 महीने से लगातार हम जिस आदमी की बात कर रहे हैं, 'दिल बेचारा' उसका आखिरी काम है.

“जन्म कब लेना है और मरना कब है? ये हम डिसाइड नहीं कर सकते. पर कैसे जीना है वो हम डिसाइड कर सकते हैं.” 

ट्रेलर में सुशांत के मुंह से ये डायलॉग सुनकर लोगों की आंखें डबडबा जा रही हैं.
'दिल बेचारा' का ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं:

कौन-कौन काम कर रहा है?
फिल्म में किज़ी का रोल कर रही हैं संजना सांघी. संजना इससे पहले 'रॉकस्टार' में नर्गिस फाखरी के किरदार हीर की छोटी बहन मैंडी के रोल में दिखाई दी थीं. लीड रोल में ये उनकी पहली फिल्म है. मैनी का कैरेक्टर प्ले किया है सुशांत सिंह राजपूत ने. सुशांत पिछली बार 'छिछोरे' में नज़र आए थे. इन दोनों के साथ फिल्म में सैफ अली खान भी गेस्ट अपीयरेंस में नज़र आने वाले हैं. मिलिंद गुणाजी (देवदास) और जावेद जाफरी (धमाल) भी इस फिल्म का हिस्सा बताए जा रहे हैं.
मैनी की किज़ी के रोल में संजना सांघी.
मैनी की किज़ी के रोल में संजना सांघी.

किन्होंने बनाई है?
'दिल बेचारा' को डायरेक्ट किया है कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने. बतौर डायरेक्टर ये मुकेश की पहली फिल्म है. मुकेश ही वो शख्स हैं, जो सुशांत को टीवी से उठाकर फिल्मों में ले आए. अभिषेक कपूर डायरेक्टेड फिल्म 'काय पो छे' में सुशांत की कास्टिंग मुकेश ने ही की थी. सुशांत के फिल्म डेब्यू के 4 साल बाद यानी 2017 में मुकेश ने अनाउंस किया कि वो सुशांत को लेकर अपने करियर की पहली फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे हैं. उस फिल्म का नाम था 'किज़ी और मैनी'. फिल्म के लिए ए.आर. रहमान के बनाए गाने को सुनने को बाद मुकेश ने उसी के ऊपर अपनी फिल्म का नाम 'दिल बेचारा' रख दिया.
सुशांत सिंह राजपूत का आखिरी स्क्रीन क्रेडिट प्लेट.
सुशांत सिंह राजपूत का आखिरी ऑन-स्क्रीन क्रेडिट प्लेट.

कब आ रही है?
सुशांत ने एक ट्वीट कर बताया था कि उनकी फिल्म 29 नवंबर, 2019 को रिलीज़ होगी. लेकिन इसी दौरान डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा पर मीटू के तहत हैरसमेंट के आरोप लग गए. फिल्म का काम रुक गया. इंटरनल कंप्लेंट्स कमिटी (ICC) से क्लीन चिट पाकर मुकेश इन आरोपों से बाहर आए और फिल्म की रिलीज़ डेट 8 मई, 2020 कर दिया गया. लेकिन देशभर में कोरोनावायरस पैंडेमिक की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण ये फिल्म तय तारीख को रिलीज़ नहीं हो पाई. फाइनली 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी. हॉटस्टार पर हर कोई ये फिल्म बिना किसी सब्सक्रिप्शन के यानी फ्री में देख पाएगा.


वीडियो देखें: सुशांत सिंह राजपूत की कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होंगी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement