सन्नी देओल की न्यूड फोटो क्यों खींचना चाहते थे धर्मेन्द्र?
लेकिन सन्नी देओल ने कपड़े उतारने से मना कर दिया.
Advertisement

सन्नी देओल के साथ पिता धर्मेन्द्र देओल.
हम सब अपनी पुरानी यादों को दोबारा से जी लेना चाहते हैं. समय तो वापस नहीं लाया जा सकता. लेकिन कुछ चीजें हैं जिनसे उस समय को दोबारा जी सकते हैं. बात परिवार की हो तो अक्सर गला रुंध जाता है. अपने चहेतों को हमेशा जेहन में रखने के लिए हम क्या नहीं करते. पिता के दिए दस रुपए के पुराने नोट को भी सहेजकर रखते हैं. कितने ही प्रेमी, प्रेमिकाओं के रुमाल संभालकर रखते हैं. कितनी ही माएं परदेस में रहने वाले बेटे के संदूक में रखे कपड़े देख कर रो देती हैं. भैया की घड़ी. बाबा की ऊनी शॉल. कुछ पुरानी तस्वीरें. इन सबके सहारे ही हम पुरानी यादों को इंच-इंच कर दोबारा जी लेते हैं. ऐसे ही धर्मेन्द्र ने अपने बेटे सन्नी के बचपन को याद करते हुए, एक वाकये को ट्विटर पर शेयर किया है. उस वाकये की तस्वीर भी शेयर की है. धर्मेन्द्र ने लिखा है-
'मैं अपने सबसे मासूम बेटे की तस्वीर बिना तौलिया (टॉवल) के खींचना चाहता था. बेचारा सन्नी मना करने लगा.. नहीं.... पापा नहीं.. प्लीज नहीं!... उसकी ये मासूमियत मुझे आज भी भावुक कर देती है. लव यू माय सन, गुड लक फॉर पल पल दिल के पास '
आपको ये तो पता ही होगा ही कि सन्नी देओल 'पल पल दिल के पास' फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. और इस फिल्म के हीरो उनके खुद के बेटे करण देओल हैं. ये फिल्म 20 सितम्बर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म का नाम भी धर्मेन्द्र की फिल्म 'ब्लैकमेल' के एक गाने से लिया गया है.My most innocent son, I wanted to photograph him without towel. Poor Sunny said,noooooo please papa noooooooo. Friends, His innocence......this innocence......makes me..............sad even today. Sunny, love you my son. Good luck for PPDKP🙏 pic.twitter.com/4iYm4lwAVS
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) September 1, 2019

फिल्म 'पल पल दिल के पास' का पोस्टर.
ये स्टोरी हमारे यहां इंटर्नशिप कर रहे श्याम ने की है
वीडियो: धर्मेन्द्र, सन्नी देओल और बॉबी देओल का इंटरव्यू