The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • delivery executive ate custome...

डिलिवरी एजेंट ने पहले तो ग्राहक का खाना खाया और फिर बोला- 'करो जो कर लो'

खा लिया तो खा लिया.

Advertisement
viral delivery Deliveroo
फोटो- Body Bagnall (ट्विटर)
pic
रवि पारीक
31 अक्तूबर 2022 (Updated: 31 अक्तूबर 2022, 11:55 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया डिलिवरी एजेंट से जुड़ी कई सारे वीडियो और खबरें (Social Media Viral News) आती रहती हैं. खासकर फूड डिलिवरी एजेंट से. कभी कोई घोड़े से खाना डिलिवर करता है तो कभी किसी के ग्राहक का खाना बीच रास्ते खाने के वीडियो आते रहते हैं. अब ऐसी ही एक और खबर सोशल मीडिया (Deliveroo News Viral) पर चल रही है. यहां एक डिलिवरी बॉय ने कथित तौर पर ग्राहक का खाना खा लिया. वैसे तो खबर के वायरल होने के लिए यही काफी है लेकिन खाना खाने के बाद डिलिवरी एजेंट ने ग्राहक से जो बात कही, वो खासी वायरल (Viral News) है.

खबर इंग्लैंड की फूड डिलिवरी कंपनी डिलिवरू और उसके डिलिवरी एजेंट से जुड़ी हुई है. लियाम बैगनाल नाम के एक ट्विटर यूजर ने एक चैट का फोटो अपलोड किया. इसमें पर फूड डिलिवर करने वाले राइडर के साथ चैट की गई थी. फोटो शेयर करते हुए लियाम ने लिखा, 'आज सुबह डिलिवरू ड्राइवर दुष्ट हो गया.' इस फोटो में दोनों की चैट है. सबसे पहले ड्राइवर ऑर्डर करने वाले शख्स को सॉरी लिखकर मैसेज करता है. इस पर ऑर्डर करने वाले शख्स ने पूछा कि क्या हुआ? जवाब में ड्राइवर कहता है कि खाना बहुत टेस्टी था. मैंने इसे खा लिया है. आप डिलिवरू कंपनी से मेरी शिकायत कर सकते हैं.' इस पर शख्स कहता है कि तुम बहुत बुरे आदमी हो.' ड्राइवर रिप्लाई करता है कि मैं इसकी परवाह नहीं करता.' इसकी तस्वीर खासी वायरल है. देखिए...

कॉमेंट में लोग कंपनी और डिलिवरी एजेंट को निशाने पर ले रहे हैं. कोई कह रहा है कि खाना खा लिया तो ठीक लेकिन ड्राइवर के बात करने का तरीका तो एकदम गलत है. चैट काफी वायरल है और रिप्लाई में लोगों ने भी कंपनी के साथ अपने-अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं. 

वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि हो सकता है, ये कंपनी का कोई प्रमोशनल कैंपेन हो औऱ कंपनी ने जानबूझकर इसे वायरल करवाया हो. तरह-तरह के कॉमेंट चल रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

देखें वीडियो- भारत जोड़ो यात्रा में अचानक क्यों दौड़ने लगे राहुल गांधी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement