The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Delhi Traffic police constable fine south korean man 5000 without receipt or challan suspended

विदेशी युवक से 5 हजार लेकर नहीं दी चालान रसीद, ट्रैफिक पुलिसवाले पर अब ऐसा एक्शन हुआ है

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिख रहे संबंधित अधिकारी को निलंबित कर दिया है. जब तक जांच चलेगी वो निलंबित रहेंगे.

Advertisement
Delhi Traffic police constable fine a South Korean man 5000 rupees without receipt or challan, got suspended.
बिना रसीद के 5000 का फाइन, वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित हुआ सिपाही.(फोटो क्रेडिट - यूट्यूब)
pic
प्रज्ञा
24 जुलाई 2023 (Updated: 24 जुलाई 2023, 08:28 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर करीब एक महीने पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें ट्रैफिक पुलिस का एक सिपाही एक दक्षिण कोरियाई युवक से पैसे लेते दिख रहा है. पुलिस का सिपाही इस चालान के लिए युवक को कोई रसीद नहीं देता है. युवक इस दौरान व्लॉग बना रहा था. उसने इस घटना का पूरा वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डाला. शीर्षक दिया- "मुझे सारी नकदी दे दो- आपको भारत में कार क्यों नहीं चलानी चाहिए इसका कारण"

दरअसल, 20 जुलाई को इस वीडियो के स्क्रीनशॉट एक महिला ने ट्विटर पर पोस्ट किए. महिला ने लिखा कि ट्रैफिक पुलिस के भ्रष्ट अधिकारी महेश चंद ने विदेशी युवक से 5000 रुपये फाइन लिया. इसके बदले में उन्हें रसीद तक नहीं दी. महिला ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, दिल्ली पुलिस के कमिश्नर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को टैग कर कार्रवाई करने की मांग की.

इस ट्वीट के जवाब में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिख रहे संबंधित अधिकारी को निलंबित कर दिया है. जब तक जांच चलेगी वो निलंबित रहेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने लिखा कि दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति है.

यूट्यूब पर पोस्ट किया था वीडियो

दक्षिण कोरियाई युवक ने अपने यूट्यूब चैनल पर जो व्लॉग पोस्ट किया, उसमें दिखाई देता है कि पुलिस के सिपाही महेश चंद पहले उसे रोकते हैं. वो युवक से कहते हैं कि उसने गलत तरफ गाड़ी चलाकर ट्राफिक नियम तोड़ा है. फिर वे युवक से 5000 रुपये का फाइन मांगते हैं.

युवक को लगता है कि उन्होंने 500 रुपये का फाइन मांगा है तो वो उन्हें 500 रुपये का एक नोट देता है. इस पर महेश चंद कहते हैं, 500 नहीं, 5000 रुपये का फाइन है.

ई-चालान या रसीद कुछ नहीं दिया

युवक के पास इतना कैश नहीं होता तो वो अपने सारे पैसे उठाकर उन्हें देने लगता है. इसमें एक 50 रुपये का नोट भी होता है. इस पर महेश चंद उन्हें 50 रुपये नहीं देने का इशारा करते हैं. फिर पूरे पैसे लेकर एक 500 रुपये का नोट युवक को दे देते हैं. और जाने के लिए कहते हैं.

युवक उन्हें धन्यवाद देकर आगे बढ़ता है. लेकिन महेश चंद न तो उसे फाइन की रसीद देते हैं. न ही कोई ई-चालान. ये पूरा वीडियो युवक की कार के डैशबोर्ड से रिकॉर्ड हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश चंद ने पूछताछ में बताया कि वे युवक को फाइन की रसीद देने वाले थे. लेकिन वो रसीद निकलने से पहले ही चला गया. 

वीडियो: बृजभूषण सिंह का साथ दे रहे विनोद तोमर के खिलाफ दिल्ली पुलिस को क्या सबूत मिले?

Advertisement