The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • delhi robbers snatches away money garland from grooms neck

बारात में नाच रहे थे सब, दूल्हे के गले में पड़ी नोटों वाली माला छीन भाग गए लड़के

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
groom and money garland
बारात की सांकेतिक फोटो. (फोटो: कॉमन प्लेटफॉर्म)
pic
आर्यन मिश्रा
20 फ़रवरी 2023 (Updated: 20 फ़रवरी 2023, 08:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली (Delhi ) में एक दूल्हे का रुपयों वाला माला छिन गया. मामला दिल्ली के पटपड़गंज इलाके का है. दूल्हा पूरी बारात के साथ गेस्ट हाउस की ओर जा रहा था, जब उसके साथ घटना हुई. घटना के बाद दूल्हे के भाई ने पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने जांच की और आरोपियों को पकड़ लिया.

क्या है पूरा मामला?

आज तक से जुड़े तनसीम हैदर की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के द्वारकापुरी के रहने वाले अंकित गुप्ता की बारात 31 जनवरी को पूरे गाजे बाजे के साथ दिल्ली के गीता कॉलोनी स्थित स्टार प्लेस जा रही थी. बारात जब दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में थी, तभी एक एक शख्स ने दूल्हे के गले में पड़ा नोटों से बना हुआ माला छीन लिया और घटनास्थल से भाग गया. घटना के बाद पीड़ित दूल्हे के भाई अनु ने जगतपुरी पुलिस स्टेशन में कॉल कर घटना की जानकारी दी. 

उन्होंने बताया कि जब बारात दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में थी, तब ही एक 20-25 साल का शख्स आया और उनके भाई के गले से 500 के नोटों से बनी माला छीन कर भाग गया. अनु के मुताबिक माले में नोटों की कुल वैल्यू लगभग एक लाख रुपये है. उन्होंने आगे बाताया कि लूटने के बाद जब युवक भागा, तो कुछ दूर उसका एक साथी स्कूटी पर इंतजार कर रहा था. जिसके बाद दोनों आरोपी स्कूटी पर बैठकर फरार हो गए. अनु की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.

कैसे पकड़े गए आरोपी?

मामला दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुटी. स्कूटी का पता लगाने के लिए पुलिस ने 5-6 किलोमीटर के अंतर्गत आने वाले 80 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे चेक किए. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक मकान नंबर तक पहुंची. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों आरोपी गीता कॉलोनी के मकान नंबर  2/79 के अंदर जाते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने स्कूटी सवार एक आरोपी की पहचान 26 साल के जसमीत सिंह के तौर पर की. पहचान होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने चोरी कर भागने के लिए काले रंग की NTORQ स्कूटी का इस्तेमाल किया था.

पुलिस ने आगे बताया कि जसमीत के पास से 500 के ग्यारह नोट बरामद किए गए हैं. ये भी बताया कि आरोपी जसमीत सिंह की निशानदेही पर दूसरे आरोपी 22 साल के राजीव महतो को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.  पुलिस ने उसके पास से भी 500 के 9 नोट बरामद किए हैं. दोनों आरोपी स्विगी कंपनी में फूड डिलीवरी का काम करते हैं और वो ड्रग एडिक्ट हैं. पुलिस ने बताया है कि जसमीत का नाम इससे पहले भी दो केस में सामने आ चुका है. साथ ही राजीव महतो का भी नाम चेन स्नेचिंग के मामले में पहले भी आ चुका है.

वीडियो: सौरभ द्विवेदी की भी साउथ दिल्ली जैसे पॉश इलाके में कोठी? सौरभ ने ये जवाब दिया

Advertisement