The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Delhi metro viral video of mans peculiar stunts with black sunglasses

दिल्ली मेट्रो में अब अंकल जी का टैलेंट वायरल, अजीब हरकत पर लोग बोले- ताऊ छोरियों से कम हैं के!

वीडियो देखकर लोग बोल रहे हैं कि रील्स कैंसर है. इससे खुदको बचाएं.

Advertisement
delhi metro viral video
अंकल वीडियो में स्टंट कर रहे हैं.(फ़ोटो वायरल वीडियो से स्क्रीनशॉट)
pic
मनीषा शर्मा
14 अगस्त 2023 (Updated: 14 अगस्त 2023, 08:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली मेट्रो, जिसे शुरुआत में ट्रांसपोर्टेशन के लिए डिजाइन किया गया था, अब कुछ 'विशेष' यात्रियों की ‘अतिविशेष’ हरकतों का अड्डा बन गई है. हम समझ गए हैं कि आप समझ गए हैं. दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हुआ है. डांस का ही वीडियो है. लेकिन इस बार डांसर कोई यंग लड़की नहीं, बल्कि एक अंकल जी हैं.

वीडियो में क्या कर रहे अंकल जी?

स्टंट कर रहे हैं. नहीं, डांस कर रहे हैं. नहीं-नहीं स्टंट कर रहे हैं. एक मिनट रुको यार… डांस कर रहे हैं डांस.

कहने का मतलब, कुछ समझ नहीं आ रहा चल क्या रहा है. अंकल को मशहूर होना था तो टैलेंट दिखाने पहुंच गए ट्रेन में. फिर जो किया वो स्टंट था या डांस, ये अभी तक समझ नहीं आया है. वो जो भी कर रहे थे, उसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया और अंकल का मकसद पूरा हो गया. अब हर तरफ उन्हीं के चर्चे हैं.

इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट Reddit पर शेयर किया गया है. वीडियो में अंकल को बार-बार पीछे की ओर झुकते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने धूप का काला चश्मा भी लगाया हुआ है. वीडियो में अंकल पहले मेट्रो के गेट की तरफ कुछ डांस टाइप का कर रहे हैं. फिर दूसरी बारी में मेट्रो के पोल के आसपास गोल-गोल घूमते हैं और फिर कुछ करने की कोशिश करते हैं जो समझ नहीं आ रहा है. शायद सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे. 

इसी बीच मेट्रो में बैठे एक दूसरे व्यक्ति अकंल की वीडियो बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनका कैमरा खुलता, उससे पहले अंकल आगे चले जाते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया,

“दिल्ली मेट्रो के नज़ारे.”

रील कैंसर है

वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने तो कॉमेंट्स में बहुत कुछ लिख दिया. एक यूजर ने लिखा, 

“रील्स कैंसर है. अपनी समझदारी बनाए रखने के लिए इससे हर कीमत पर बचें.”

दूसरे यूजर ने लिखा, 

“अरे मोरी मैय्या जे का देख लओ.”

तीसरे यूजर ने अंकल के डांस के लिए लिखा, 

“गंभीर परिस्थिति में मेरा दिमाग.”

चौथे यूजर ने अंकल के झुकने को लेकर कहा, 

“कुछ दिनों में अंकल की पीठ में गंभीर दर्द होने वाला है.”

पांचवें यूजर ने लिखा, 

“हमारे ताऊ हमारी छोरियों से कम हैं के?”

छठवें यूजर ने एक फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा, 

“अरे मैंने भी इन्हीं अंकल का वीडियो बनाई है लेकिन 7 अगस्त को.”

दिल्ली मेट्रो के अंदर बन रही इस तरह की रील्स/वीडियोज़ पर आपका क्या कहना है, हमें कॉमेंट बॉक्स में बताइए. 

वीडियो: सोशल लिस्ट: ट्विटर यूजर ने फोटो एडिट करने को कहा, लड़के से ऐसे जवाब की उम्मीद न रही होगी

Advertisement