दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर हुआ बवाल, गुस्साई लड़की ने लड़के को थप्पड़ जड़ दिया, वीडियो वायरल
Delhi Metro का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें एक लड़का और लड़की सीट के लिए बहस करते नजर आ रहे हैं. कुछ ही देर में ये विवाद इतना बढ़ जाता है कि दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ जाती है.
.webp?width=210)
दिल्ली मेट्रो के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कभी लोग गानों पर अतरंगी ढंग से डांस करते हुए रील्स बनाते हैं. तो कई बार लोग प्रैंक वीडियो बनाते हैं. इन सबके बीच कभी-कभी मेट्रो में सीरियस लड़ाई-झगड़े वाले वीडियो भी वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें एक लड़की और लड़का सीट के लिए भिड़ते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का मेट्रो की सीट पर बैठा है. और सामने खड़ी एक लड़की से उसकी बहस हो रही है. इस दौरान लड़की काफी गुस्से में नजर आ रही है. कुछ ही देर में ये विवाद इतना बढ़ जाता है कि आसपास के सभी यात्री भी इकट्ठा हो जाते हैं. और दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ जाती है. बहस करते-करते अचानक लड़की लड़के को थप्पड़ जड़ देती है. लड़का भी जवाब में कोहनी मारने की कोशिश करता है. इसके बाद मेट्रो में मौजूद दूसरे यात्री बीच-बचाव कर झगड़े को शांत कराते हैं. लेकिन इसके बाद भी दोनों के बीच की जुबानी जंग नहीं थमती है.
ये वीडियो @gharkekalesh पेज से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. लोग इसको खूब शेयर भी कर रहे हैं. और इस वीडियो पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शंस भी आ रहे हैं.
ईश्वर सिंह नाम के एक यूजर ने रेलवे को बड़ी यूनिक सलाह दी है. उन्होंने रेलवे रील डिपार्टमेंट बनाने की सलाह देते हुए लिखा,
नॉर्थ इंडिया में रेलवे और मेट्रो को सभी ट्रेनों में कैमरा लगवाने चाहिए. और सभी झगड़ों का रील बना कर उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करना चाहिए. और इससे जो कमाई होगी उसे रेलवे के बेहतरी के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

सुमन कुमारी नाम की एक यूजर ने लिखा,
दिल्ली मेट्रो में अब यह रोज का मामला हो गया है. कोई न कोई हमेशा झगड़ते ही रहता है.

ये भी पढ़ें - दिल्ली मेट्रो में झगड़ा, तमाशा करने वाले 1600 लोगों का DMRC ने 'हिसाब' कर दिया
दिल्ली मेट्रो में अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते है. पिछले दिनों सीट के लिए झगड़ा करते दो लड़कियों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
वीडियो: सोशल लिस्ट: दिल्ली मेट्रो के वायरल वीडियो को देख लोगों ने कहा, परिवार के साथ चलने लायक नहीं रह गई मेट्रो