लगभग 5 साल बाद TikTok कथित तौर पर भारत में फिर से एक्टिव हो गया है. कुछ यूजर्सका दावा है कि वे अब इसे वेबसाइट पर एक्सेस कर सकते हैं, जिससे इसकी वापसी की चर्चातेज हो गई है. लेकिन इस पर अभी तक TikTok ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.क्या TikTok वाकई भारत में वापसी कर रहा है? पूरा वीडियो देखिए.