स्विस महिला को भारत बुलाया, जादू दिखाने के बहाने हत्या कर दी!
पुलिस ने बताया कि महिला का शव 20 अक्टूबर की सुबह तिलक नगर इलाके में एक सरकारी स्कूल के पास मिला था. आरोपी ने खुद महिला को स्विटजरलैंड से भारत बुलाया था.

दिल्ली (Delhi) के तिलकनगर इलाके में मिली एक महिला की लाश के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है. मृतक महिला स्विटजरलैंड की रहने वाली बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपी और मृतक स्विस महिला एक-दूसरे को जानते थे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक आरोपी ने ही महिला को कुछ दिन पहले भारत बुलाया था. 30 साल की स्विस महिला का शव (Swiss woman murder) पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके से बरामद किया गया था. पुलिस ने बताया कि शव के हाथ और पैर मेटल की चेन से बंधे थे, जबकि उसका ऊपरी हिस्सा काले प्लास्टिक बैग से ढका हुआ था.
ये भी पढ़ें- अंधविश्वास में भाई-बहन ने अपनी छोटी बहन की हत्या की, लेकिन एक गलती से खुल गया पूरा केस!
स्कूल के पास मिला था महिला का शवपुलिस ने बताया कि 20 अक्टूबर की सुबह पौने 9 से 9 बजे के बीच तिलक नगर थाने में कॉल आई थी. सूचना दी गई थी कि दिल्ली नगर निगम के स्कूल के पास मैदान में एक महिला का शव पड़ा है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए. डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि महिला को दो से तीन दिन पहले मारा गया है.
पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले. CCTV कैमरे की फुटेज की मदद से पुलिस को पता चला कि शव को एक कार में वहां लाया गया था. पुलिस ने उस कार का पता लगाया. पता लगा कि कार के मालिक ने दो महीने पहले ही अपनी कार एक शख्स को बेची थी. पुलिस ने उस शख्स को खोजना शुरू किया. उसने एक महिला के नाम पर कैश देकर वो कार ली थी. 20 अक्टूबर की देर रात ही पुलिस ने उस शख्स को पकड़ लिया. आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह के तौर पर हुई.
जादू दिखाने के बहाने हाथ-पैर बांध दिए थेपुलिस ने बताया कि अब तक की पूछताछ में ये पता चला है कि आरोपी गुरप्रीत महिला से स्विट्जरलैंड में मिला था. वो 30 साल की स्विस महिला के साथ कथित तौर पर रिश्ते में था. गुरप्रीत महिला से मिलने स्विट्जरलैंड जाता था. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी को शक था कि महिला का किसी और के साथ संबंध है. शक के कारण उसने महिला को भारत बुलाया और उसकी हत्या करने की योजना बनाई.
शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने महिला को जादू दिखाने के बहाने उसके हाथ-पैर बांध दिए. फिर उसकी हत्या कर दी. पुलिस को आरोपी गुरप्रती के घर से 2.25 करोड़ रुपये भी मिले हैं. इस मामले में आगे की जांच जारी है.