दिल्ली की 25 करोड़ी चोरी का राज खुला, चादर और बोरों से निकला सोना, कैसे पकड़ा गया नेशनल गिरोह?
दिल्ली के जंगपुरा इलाके में ज्वेलरी शोरूम में सबसे बड़ी चोरी को अंजाम देने वाले तीन चोरों को छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार कर लिया गया है. चोरों के पास से करीब सोना भी बरामद किया गया है.

25 सितंबर को दिल्ली के जंगपुरा में एक ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ की चोरी हुई थी. चोर छत काटकर शोरूम में घुसे थे और उन्होंने दुकान में रखे हीरे और सोने की ज्वेलरी पर लंबा हाथ मारा. अब इस मामले में पुलिस ने छत्तीसगढ़ से तीन आरोपियों को धर लिया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है.
दिल्ली के जिस शोरुम में चोरी हुई, वो उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन का है. शोरूम मालिकों ने बताया कि दुकान में हीरे और सोने के 20 से 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी रखी हुई थी. जंगपुरा का मार्केट सोमवार को बंद रहता है, सो रविवार की रात वो शोरूम बंद करके चले गए. सोमवार बीता और जब मंगलवार को वो अपने शोरूम में पहुंचे, तो मंज़र देखकर उनके होश फाख्ता हो गए. सोने और हीरे के सारे जेवर ग़ायब. केवल चांदी जस की तस छोड़ दी थी. उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन ने फ़ौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें - ज्वेलरी शोरूम से 25 करोड़ की चोरी, तरीका देख पुलिस के होश उड़े!
पुलिस को जांच में मालूम चला कि चोर छत काट कर घुसे थे. उन्होंने पहले शोरूम की चौथी मंजिल पर जाकर छत का ताला तोड़ा. फिर नीचे आए और इसके बाद स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार में छेद कर CCTV का कनेक्शन काट दिया. हैरत की बात ये है कि स्ट्रॉन्ग रूम की तीन दीवारें लोहे की बनी हुई थीं, फिर भी चोरों ने उसको काट दिया था. इंडिया टुडे के हिमांशू मिश्रा और सुमी राजाप्पन की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, शोरूम का CCTV तो काम नहीं कर रहा था. लेकिन पुलिस को एक वीडियो मिला था, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे कटी हुई दीवार से चोर दुकान में घुसे थे.
ये भी पढ़ें - सात साल पहले मंदिर से चोरी हुए थे जूते, अब थाने से आया फोन!
जब चादर और बोरे से निकला सोनापुलिस को इनपुट मिला कि चोर छत्तीसगढ़ में छिपे हुए हैं. सो उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस को सूचित किया. छत्तीसगढ़ पुलिस ने दुर्ग के स्मृतिनगर थाना क्षेत्र से लोकेश श्रीवास को गिरफ़्तार किया था. लोकेश इस मामले का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. पुलिस रिकॉर्ड्स के मुताबिक़, उसने पहले भी 7 चोरियां की थीं. लोकेश के पास से शोरूम का चोरी का माल भी बरामद किया गया है. इसमें 18 किलो सोना और 12.50 लाख कैश. लोकेश के अलावा शिवा चंद्रवंशी और एक और शख़्स को गिरफ़्तार किया गया है.

बताया जाता है कि जब पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर छापा मारा तो चादर पर बिछे सोने को देखकर दंग रह गई. उस चादर पर सोने की इतनी ज्वेलरी रखी हुई थी जिसका वजन 18 किलो से भी ज्यादा था. पुलिस जिस वक्त छापा मारने पहुंची थी उस समय इन गहनों को चादर, बैग और बोरे में छुपाकर रखा गया था. पुलिस के मुताबिक़, इस गैंग ने छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में भी चोरियां की हैं. तीनों को दिल्ली लाया जा रहा है.