दिल्ली के जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने के नाम पर कार्रवाई की गई. यहीं परहनुमान जयंती के जुलूस के बाद तनाव बढ़ गया था. दुकानों और मस्जिद के फाटकों कोतोड़े जाने के बाद क्या हुआ? क्या है उस बच्चे का पूरा सच जिसकी तस्वीर वायरल हुईथी. लोगों के मन में किस तरह की आशंकाएं थीं? क्या है जहांगीरपुरी में रहने वालेबांग्लादेशियों का सच? तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए दी लल्लनटॉप केरिपोर्टर अभिनव पांडे की ग्राउंड रिपोर्ट.