कपिल मिश्रा भारत-पाकिस्तान कर रहे थे, चुनाव आयोग ने चुप करा दिया!
बैन पर क्या बोले कपिल मिश्रा?

मनोज तिवारी ने बैन पर क्या कहा इस बैन को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, चुनाव आयोग ने जो किया हम उसका सम्मान करेंगे, लेकिन 'हिन्दुओं की कब्र खुदेगी, मोदी और अमित शाह को जान से मार देंगे' ये जो नारे लग रहे हैं जिन्ना वाली आजादी के, शाहीन बाग़ में जो हो रहा है, चुनाव आयोग को उस पर भी ध्यान देना चाहिए.'चुप रहो
जलती बसें देखकर चुप पिटती पुलिस देखकर चुप आज़ादी के नारे सुनकर चुप वोट बैंक के लिए टुकड़े टुकड़े गैंग के तलवे चाटते नेताओं को देखकर चुप वो शाहीन बाग के साथ खड़े होंगे मगर तुम चुप रहो सड़को पर कब्जा देखकर चुप एकदम चुप - कपिल मिश्रा — Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 25, 2020
चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया था इससे पहले कपिल मिश्रा के बयान पर चुनाव आयोग ने 24 जनवरी, गुरुवार को नोटिस जारी किया. कपिल मिश्रा ने इस पर कहा था, ''मुझे नहीं लगता मैंने कुछ ग़लत कहा. सच कहना देश में अपराध नहीं है. मैंने सच बोला. मैं अपने बयान के साथ खड़ा हूं.''कपिल मिश्रा पर चुनाव आयोग के बैन पर मनोज तिवारी: चुनाव आयोग ने जो किया हम उसका सम्मान करेंगे, परन्तु 'हिन्दुओं की कब्र खुदेगी, मोदी और अमित शाह को जान से मार देंगे' ये जो नारे लग रहे हैं जिन्ना वाली आजादी के, शाहीन बाग में जो हो रहा है, चुनाव आयोग को उसपर भी ध्यान देना चाहिए। pic.twitter.com/oX3jyQFNKC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 25, 2020
कपिल मिश्रा ने कांग्रेस-आप पर आरोप लगाए नोटिस के बाद कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया, 'चुनाव में हिंदू-मुस्लिम कौन कर रहा है? वो सिसोदिया जो कहते हैं शाहीन बाग के साथ खड़े है? वो प्रियंका गांधी जो तुर्कमान गेट में गाड़ियां जलाने वालों का साथ देती हैं? वो केजरीवाल जो दंगाइयों को 5-5 लाख रुपये बांट रहे हैं? जो अमानतुल्ला, शोएब इकबाल जैसे भड़काऊ लोगों को टिकट दे रहे हैं?' मॉडल टाउन से उम्मीदवार बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा मॉडल टाउन से चुनाव लड़ रहे हैं. कपिल पहले 'आप' में थे. उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में पार्टी से बाहर निकाल दिया गया था. वो करावल नगर से विधायक रहे हैं और केजरीवाल मंत्रिमंडल में मंत्री रह चुके हैं. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों को लेकर 8 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 11 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे.Kapil Mishra, BJP on his statement on #DelhiElections2020: I received a notice from Election Commission last night, I'll give my reply today. I don't think I said anything wrong. Speaking truth is not a crime in this country. I spoke the truth. I stand by my statement. pic.twitter.com/dgxUmDw6CM
— ANI (@ANI) January 24, 2020
तेजिंदर बग्गा की IGNOU की डिग्री पर जो AAP के कपिल ने सवाल उठाए, उसपर बवाल मचा है