The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Delhi Vasant Kunj Ambience Mall ceiling falls on escalator no injury reported

दिल्ली के वसंत कुंज में बने Ambience Mall की सीलिंग गिरी, स्टाफ ने क्या-क्या बताया?

इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एंबियंस मॉल के स्टाफ ने वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि फॉल सीलिंग में जाली होती है, जिसके गिरने के कारण यह हादसा हुआ है. उन्होंने दावा किया है कि किसी को कोई चोट नहीं आई है.

Advertisement
delhi ambience mall ceiling falls on escalator no injury reported
एंबियंस मॉल के सेंट्रल हॉल में एक साइड पॉप एलिवेशन गिर गया. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
4 मार्च 2024 (Updated: 4 मार्च 2024, 08:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में बने एंबियंस मॉल में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. रूटीन मेंटिनेंस के काम के दौरान मॉल के ऊपरी हिस्से में लगी सीलिंग थोड़ा झुक गई. जिसके बाद उसे उतारने के दौरान सीलिंग का हिस्सा नीचे गिर गया (Roof Collapses In Ambience Mall). हादसे में मॉल के एक हिस्से में कुछ कांच टूट गए. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

एंबियंस मॉल में ये हादसा 3 और 4 मार्च की दरमियानी रात को हुआ. इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक देर रात करीब 2 बजे मॉल में मेंटिनेंस का काम चल रहा था. तभी मॉल के ऊपरी हिस्से में जिप्सम क्लैडिंग सीलिंग थोड़ा झुक गई. उसे उतारने के लिए मजदूर लगाए गए. इसी दौरान सीलिंग नीचे गिर गई. हादसे में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एंबियंस मॉल के स्टाफ ने वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया कि फॉल सीलिंग में जाली होती है, जिसके गिरने के कारण यह हादसा हुआ है. उन्होंने दावा किया है कि किसी को कोई चोट नहीं आई है. हादसे के बाद मॉल के एडमिनिस्ट्रेशन ने मेंटिनेंस का काम पूरा करने के लिए 4 मार्च को मॉल पूरी तरह बंद रखा. रिपोर्ट के अनुसार काम पूरा होने के बाद मॉल 5 मार्च को खोला जाएगा.

इस घटना पर दिल्ली पुलिस ने बताया कि एंबियंस मॉल के सेंट्रल हॉल में एक साइड पॉप एलिवेशन गिर गया, जहां एस्केलेटर लगाए गए हैं. किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है. आगे की पूछताछ जारी है.

नोएडा के मॉल में दो की मौत

इससे पहले 3 मार्च को नोएडा में ही एक ऐसा हादसा सामने आया था. नोएडा एक्सटेंशन के एक शॉपिंग मॉल की पांचवीं मंजिल से लोहे की ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी. दोनों गैलेक्सी ब्लू सफायर मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर एस्केलेटर की ओर जा रहे थे. तभी दुर्घटना हुई. लोहे की ग्रिल की चपेट में आने से दोनों की मौके पर मौत हो गई.

वीडियो: दिल्ली के CM केजरीवाल ने मोदी सरकार के आयुष्मान भारत योजना को 'सबसे बड़ा स्कैम' क्यों बताया?

Advertisement